शव की पहचान होते ही पीड़ित परिजनों में मची चित्कार
प्रतिनिधि, बेलदौर
थाना क्षेत्र के तेलिहार पंचायत के राम नगर सतबिग्घी बहियार स्थित एक मकई खेत से शुक्रवार की दोपहर 45 वर्षीय एक अधेड़ का शव मिलने से इलाके में सनसनी मच गयी. घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष परेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ उक्त स्थल पहुंचकर मक्का खेत से सड़ी-गली अवस्था में शव बरामद कर आवश्यक कार्रवाई में जुट गए. मृतक के कपड़े व अन्य चिह्न से जब शव की पहचान हुई तो पीड़ित परिजनों में चित्कार मच गई. मृतक समीप के ही पनसलवा गांव निवासी स्वर्गीय सुखदेव सिंह के 45 वर्षीय पुत्र बबलू सिंह बताया गया. वहीं घटनास्थल समीप एक अज्ञात शव मिलने की खबर फैलते ही आसपास के लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. वहीं लोगों के बीच चर्चाएं गरम थी कि किसान की कैसे मौत हुई है। हालांकि मामले की जांच में पुलिस जुट गई है. प्रथमदृष्टया उक्त अधेड़ की निर्मम हत्या कर सबूत मिटाने के लिए शव को मक्का खेत में छुपा देने की आशंका जताई जा रही है. बताया जाता है कि तीन दिन पहले से ही किसान घर से लापता था. परिजनों द्वारा काफी खोजबीन किया जा रहा था. मृतक मकान निर्माण कार्य में सेंटरिंग लगाने का काम करता था एवं तीन दिन पहले घर से सुबह करीब दस बजे काम पर जाने की बात कहकर निकला था लेकिन जब देर शाम तक घर नहीं लौटे तो आशंकित होकर परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी. लेकिन शुक्रवार की दोपहर जब एक अधेड़ का शव मिलने की खबर मिली तो सशंकित परिजन बदहवास उक्त स्थल पहुंचे एवं शव की पहचान कर बिलख-बिलखकर रोने लगे.इधर मृतक की पत्नी शोभा देवी, बेटी ब्यूटी कुमारी, बेटा कृष्ण कुमार एवं प्रिंस कुमार का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना की सूचना मिलते ही बेलदौर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए खगड़िया भेज दिया. इस संबंध में थाना अध्यक्ष परेंद्र कुमार ने बताया कि संदेहास्पद स्थिति में एक अधेड़ का सड़ी-गली अवस्था में शव बरामद हुआ है, शव का भागलपुर लैब में पोस्टमार्टम किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है