उसराहा कोसी नदी में नहाने के दौरान डूबे युवक के शव को 21 घंटे बाद एसडीआरएफ ने किया बरामद
शव को देख पीड़ित परिजनों में मची चित्कार फोटो 5 में सार्थक मिश्रा 96.8
बेलदौर. थाना क्षेत्र के उसराहा कोसी नदी में नहाने के दौरान डूबे एक 18 वर्षीय युवक का शव करीब 21 घंटे बाद एसडीआरएफ की टीम ने बरामद कर लिया. वहीं युवक के शव बरामदगी की सूचना मिलते ही नदी किनारे पीड़ित परिजन समेत आसपास के लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. वहीं एसडीआरएफ टीम द्वारा मृतक युवक के शव को पानी बाहर निकालते ही उसकी पहचान कर पीड़िता परिजनों में चित्कार मच गयी. जानकारी के मुताबिक सोमवार की पूर्वाह्न करीब साढ़े 9 बजे एसडीआरएफ व ग्रामीण गोताखोर के सहयोग से 18 वर्षीय युवक का शव कोसी नदी से बरामद किया गया. घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि उसराहा गांव निवासी शिव महतो के 18 वर्षीय पुत्र विजय कुमार गांव के ही भोला मिश्र के मां के अंतिम संस्कार में भाग लेने बीते रविवार की दोपहर कोसी नदी समीप दर्जनों ग्रामीणों के साथ पहुंचा था. वहीं दाह संस्कार के बाद नहाने गए दो युवक कोसी की धारा में बह गये. इसी दौरान एक युवक को बचाने के दौरान उक्त 18 वर्षीय युवक विजय कुमार काफी गहरे पानी में चले गये. जिस कारण दम घुटने से युवक की मौत हो गई. वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद बीते रविवार को करीब तीन घंटे तक एसडीआरएफ की टीम के द्वारा कोसी नदी में उक्त युवक की काफी खोजबीन किया गया. काफी खोजबीन करने के बाद उक्त युवक का नदी में कोई सुराग नहीं मिल पाया था. लेकिन सोमवार को शव की बरामदगी को लेकर जब एसडीआरएफ टीम व स्थानीय मछुआरों ने नदी में खोजबीन शुरू की तो कोसी नदी से उत्तर दिशा की ओर से शव को बरामद करने में सफल रहे. इसकी सूचना ग्रामीणों ने बेलदौर थानाध्यक्ष परेंद्र कुमार को दिया. वहीं सूचना पर एसआइ रणवीर कुमार राजन पुलिस बल के साथ उक्त स्थल पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए खगड़िया भेज दिया. वहीं उक्त घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. मालूम हो कि उक्त युवक 11: 30 बजे अंतिम संस्कार में भाग लेने के लिए गया था. इसी दौरान उक्त युवक के साथ घटना हो गई, जिससे घरों में कोहराम मचा हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है