पेड़ से लटका मिल व्यवसायी का शव

मधुमक्खीपालक व्यवसायी का शव सोमवार को पेड़ से लटका मिला. पुलिस मृतक के जेब से एक मोबाइल बरामद किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 11, 2020 9:09 AM

मानसी. मधुमक्खीपालक व्यवसायी का शव सोमवार को पेड़ से लटका मिला. पुलिस मृतक के जेब से एक मोबाइल बरामद किया है. मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र मुस्तफापुर गांव निवासी नागेश्वर राम के 20 वर्षीय नीरज कुमार पिछले दो माह से मानसी थाना क्षेत्र के विधार्थी टोला गांव स्थित बगीचे में मधुमक्खीपालन कर शहद का कोरोबार करता था. सोमवार की सुबह पांच किलोमीटर के समीप विद्यार्थी टोला गांव स्थित बगीचा में कारोबारी नीरज का पेड़ से लटकता हुआ शव ग्रामीणाों ने देखा. पुलिस मामले की जांच कर रही है़

Next Article

Exit mobile version