16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संदेहास्पद स्थिति में अधेड़ का मिला शव

थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर परशुराम सिंह ने बताया कि घटना संदेहास्पद है

आक्रोशित लोगों ने शव के साथ एनएच 107 जाम कर जताया विरोध बेलदौर. थाना क्षेत्र के एनएच 107 तेलिहार जीरोमाइल चौक समीप शुक्रवार की सुबह करीब सात बजे धान के खेत में एक अधेड़ का संदेहास्पद स्थिति में सड़ा गला शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना पर पहुंचे आसपास के लोगों ने शव की पहचान कर तत्काल इसकी खबर पीड़ित परिजन समेत पुलिस को दी. शव मिलने की सूचना पर पीड़ित परिजन समेत आसपास के लोग उक्तस्थल उमड़ पडे. आक्रोशित लोगों ने शव को जीरोमाइल चौक पर रख एनएच 107 पथ को जाम कर हत्यारे की गिरफ्तारी एवं प्रशासन के लापरवाही को लेकर जमकर विरोध जताया. मृतक की पहचान तेलिहार पंचायत के कोहवाबासा गांव निवासी स्वर्गीय रामवृक्ष सिंह के 40 वर्षीय पुत्र रवि शंकर कुमार के रूप में हुई. घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष परशुराम सिंह पुलिस बल के साथ उक्तस्थल पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई का भरोसा देते जाम तुड़वाने का हरसंभव प्रयास किए, लेकिन आक्रोशित लोग एसपी के घटनास्थल पर पहुंचने व तत्काल कार्रवाई की मांग पर डटे रहे. वही मुखिया अनिल सिंह, सरपंच कुलदीप सिंह एवं डुमरी पंचायत के पंसस प्रतिनिधि राणा सिंह के पहल पर करीब डेढ़ घंटे बाद आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर जाम तुड़वाकर आवागमन बहाल कराया गया. इस दौरान पथ के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लगी रही. लोग अपने गंतव्य तक जाने के लिए परेशान होते रहे. घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि एनएच 107 पथ के जीरो माइल पेट्रोल पंप से महज 50 मीटर की दूरी पर रणजीत सिंह के खेत में 40 वर्षीय रवि शंकर कुमार का शव मिला. उक्त युवक बीते सोमवार को करीब 4 बजे से गायब था. इस संबंध में थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर परशुराम सिंह ने बताया कि घटना संदेहास्पद है, शव को पोस्टमार्टम के लिए खगड़िया भेज दिया गया. पीड़ित परिजन के शिकायत पर अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें