सब्जी खेत समीप मिला अधेड़ का शव, करेंट लगने से मौत की आशंका
गंगौर थाना क्षेत्र के बेला सिमरी पंचायत के बहियार में सब्जी खेत समीप रविवार की सुबह अधेड़ व्यक्ति का शव मिला
खगड़िया. गंगौर थाना क्षेत्र के बेला सिमरी पंचायत के बहियार में सब्जी खेत समीप रविवार की सुबह अधेड़ व्यक्ति का शव मिला. शव मिलते ही गांव में सनसनी फैल गया. लोगों ने घटना की जानकारी गंगौर पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. शव की पहचान बेला सिमरी पंचायत पंचायत के श्रवण सदा के 55 वर्षीय पुत्र कमलेश्वरी सदा के रूप में की गयी है. बताया जाता है कि समस्तीपुर-सहरसा रेलखंड के पहरजा-गंगौर व इमली के बीच तीनाकोना बहियार में सब्जी लगे खेत के समीप कमलेश्वरी सदा का शव सुबह ग्रामीणों ने देखा. शव मिलने की सूचना गांव में आग की तरह फैल गई. घटना स्थल पर लोगों की भीड़ लग गई. लोगों ने घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दी. परिजन घटना स्थल पर पहुंचकर शव की पहचान की. मृतक के पुत्र शंकर सदा ने बताया कि बीते शनिवार की देर शाम पटना जाने के लिए पहरजा हॉल्ट पर पिता कमलेश्वरी सदा व गांव के महेश्वर सदा के साथ ट्रेन पर चढ़ाने गए थे.पुत्र को ट्रेन पर चढ़ाने बाद कमलेश्वरी सदा व महेश्वर सदा घर के लिए वापस लौट गए. लेकिन देर रात दोनों व्यक्ति वापस घर नहीं पहुंचे. बताया कि परिजनों द्वारा रात से ही कमलेश्वरी सदा व महेश्वर सदा की खोजबीन की जा रही थी. पूरी रात दोनों व्यक्ति की तलाश की गई. लेकिन सुबह में सब्जी खेत के समीप कमलेश्वरी सदा का शव मिला. लेकिन, महेश्वर सदा लापता बताया जा रहा है. मृतक के पुत्र शंकर सदा ने बताया कि तीनकोनिया बहियार में खेत मालिक द्वारा सब्जी खेत की सुरक्षा के लिए बिजली का नंगा तार बिछाया था. जिसके चपेट में आने से कमलेश्वरी सदा की मौत हो गई.
खेत में बिछाया गया था बिजली का नंगा तार
बताया जाता है कि किसानों द्वारा सब्जी को मवेशी से सुरक्षा के लिए करंट का जाल बिछाते हैं. किसान द्वारा खेत के पंगडंगी के चारों तरफ बिजली का नंगा तार बिछाकर रखते हैं. ताकि खेत में मवेशी व अन्य जानवर ना घूस सकें. जिससे फसल व सब्जी सुरक्षित हो सकें. बताया जाता है कि शनिवार की रात कमलेश्वरी सदा पुत्र को पहरजा हॉल्ट पर छोड़कर घर जा रहा था. अंधेरे होने की वजह से कमलेश्वरी सदा को बिजली का नंगा तार दिखाई नहीं दिया. जिसके कारण अधेड़ कमलेश्वरी सदा करंट के चपेट में आने से मौत हो गई. बताया जाता है कि लापता महेश्वर सदा की तलाश की जा रही है. इधर, घटना के बाद मृतक के घर कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है. बताया जाता है कि एक वर्ष पूर्व भी कासिमपुर पंचायत के बहियार में करंट लगने से एक युवक की मौत हुई थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है