12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक नवविवाहिता का पेड़ से लटका मिला शव, इलाके में मची सनसनी

नवविवाहिता का पेड़ से लटका मिला शव

बेलदौर. थाना क्षेत्र के पचौत बहियार में एक नवविवाहिता का पेड़ के फंदे में लटकता शव मिलने की खबर फैलते ही इलाके में सनसनी मच गई. सूचना पर नवविवाहिता के फंदे से झूलता शव देखने आसपास के लोगों की भीड़ घटनास्थल पर उमड़ पड़ी. जानकारी के मुताबिक मंगलवार की दोपहर पचौत गांव निवासी कारे साह के बगीचे में करीब 18 वर्षीय एक नवविवाहिता पेड़ में फंदे लगाकर आत्महत्या की घटना को अंजाम दे दी, वहीं उक्त स्थल पहुंचे खेतों में काम कर मजदूर की नजर जब पेड़ से झुलते नवविवाहिता के शव पर पड़ी, बदहवास होकर शोरगुल मचाते आसपास के लोगों को घटना की सूचना दी. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों की मदद से उक्त नवविवाहिता की पहचान पचौत पुनर्वास गांव निवासी स्वर्गीय परमेश्वरी सादा के 18 वर्षीय पुत्री चिंती देवी के रूप में किया. उक्त नव विवाहिता का शव उसके ही दुपट्टे के फंदे से आम के पेड़ में लटका हुआ था. वहीं संदिग्धावस्था में हुई उक्त नवविवाहिता की मौत से गांव में तरह तरह की चर्चाएं भी गरम है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही उक्त नवविवाहिता की हत्या या आत्महत्या की गुत्थी सुलझ पायेगी. ग्रामीणों ने बताया कि उक्त नवविवाहिता के माता-पिता एवं बड़ी बहन सहरसा जिले के तिरी गांव अपने रिश्तेदार के घर गये हुए थे वही लोगों को इस बात की भी आशंका है कि मृतका घर पर अकेली रहने के किसी बात को लेकर उक्त घटना का अंजाम दी होगी. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस नवविवाहिता के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के खगड़िया भेजकर आवश्यक कार्रवाई में जुटी है. ग्रामीणों ने बताया कि मृतका पांच बहन में चौथी बहन थी एवं अपने ननिहाल में रह रही थी. ग्रामीणों ने बताया कि उक्त नव विवाहिता घर से करीब 11 बजे दिन में निकली हुई थी, जबकि मंगलवार की अपराह्न करीब 3 बजे उसका शव घटनास्थल पर फंदे से झूलते मिलने की खबर मिली. वहीं घटना की खबर मिलते ही पीड़ित परिजनों में चित्कार मच गई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें