15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गंगा में डूबे वृद्ध का पांच दिनों बाद शव बरामद

मृतक की पहचान दियारा क्षेत्र के आश्रम गांव के बेचन पटेल (69 वर्ष) के रूप में हुई है.

गोगरी. थाना क्षेत्र के आश्रम दियारा गांव में गंगा नदी में आये बाढ़ में बीते शुक्रवार को एक वृद्ध की डूबने से मौत हाे गयी थी. पांच दिन बाद मंगलवार को आश्रम गांव में ही शव बरामद हुआ. मृतक की पहचान दियारा क्षेत्र के आश्रम गांव के बेचन पटेल (69 वर्ष) के रूप में हुई है. परिजनों ने बताया कि शुक्रवार को बेचन पटेल अपने घर का राशन लेकर जमालपुर से आश्रम गांव लौट रहे थे. घर लौटने के क्रम में गंगा नदी में आये बाढ़ के गहरे पानी में चले गये. जिससे वृद्ध की मौत हो गयी. बहुत देर तक जब घर वापस नहीं पहुंचे तो परिजन द्वारा वृद्ध की खोजबीन की जाने लगी. खोजने के क्रम में आश्रम गांव में ही एक व्यक्ति के डूबने की बात लोगों ने कही. तब से परिजन शव की खोज में लगे थे. मंगलवार को पांच दिन बाद आश्रम गांव में ही वृद्ध का उपलाता हुआ शव मिला. परिजन शव को लेकर गोगरी अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे. जहां चिकित्सक ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इधर परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें