गड्ढे में वृद्धा का मिला शव

गड्ढे में वृद्धा का मिला शव

By Prabhat Khabar News Desk | December 11, 2024 10:56 PM

प्रतिनिधि, बेलदौर थाना क्षेत्र के महिनाथ नगर पंचायत के गौंगी गांव में एक दिन पहले लापता हुई वृद्ध महिला की पानी भरे गड्ढे में शव बरामद किया गया. बुधवार की सुबह वृद्ध महिला का पानी भरे गड्ढे से निकाला गया. शव बरामद होते ही परिजनों में चित्कार मच गया. बताया जाता है कि गौंगी गांव वार्ड संख्या एक निवासी लुरो मुखिया के 60 वर्षीय पत्नी पार्वती देवी मंगलवार की सुबह से ही लापता हो गयी. परिजनों ने खोजबीन करने में लगे हुए थे. इसी दौरान बुधवार की सुबह गौंगी कुरिया की ओर शौच करने गये. लोगों ने पानी भरे गड्ढे में शव को बहता हुआ देखा तो शोरगुल मचाने लगे. शोरगुल सुनकर उक्त स्थल पहुंचे आसपास के लोगों ने शव को पानी से बाहर निकाला, तो परिजनों ने शव की पहचान पार्वती देवी के रूप में करते विलाप करने लगे. ग्रामीणों ने आशंका जताया कि घटनास्थल के समीप उनकी खेत है. खेत की रखवाली करने के दौरान जब शौच करने के लिए उक्त गड्ढे के समीप गयी होगी तो पेड़ फिसलकर गहरे पानी में चली गयी. इसी कारण महिला की मौत हो गयी. हालांकि देर रात तक घर नहीं लौटने पर पीड़ित परिजनों ने पूरी रात उसकी खोजबीन में जुटे थे. घटना की सूचना पर मुखिया दिनेश यादव, समाजसेवी मिथलेश यादव व राजस्व कर्मी कमलेश कुमार सहित दर्जनों जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण उक्त स्थल पहुंचकर पीड़ित परिजनों को ढांढस देते हुए हर संभव सहयोग का भरोसा दिये, जबकि सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मौके पर मुखिया दिनेश यादव, वार्ड सदस्य रणविजय उर्फ मंटून यादव, उप मुखिया प्रतिनिधि रजनीकांत, अंगद कुमार, वार्ड सचिव विभूति यादव, अनिल यादव आदि ने मुआवजा की मांग की. इस संबंध में आरओ सत्यनारायण झा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version