प्रतिनिधि,खगड़िया स्थानीय व्यवहार न्यायालय परिसर में हाजत प्रभारी पर जानलेवा हमला किया गया है. चित्रगुप्त नगर पुलिस ने हमलावर को गिरफ्तार किया है. बताया जाता है कि व्यवहार न्यायालय में हाजत प्रभारी के रूप में तैनात पुलिस अवर निरीक्षक मो फिरोज आलम पर हमला किया गया. पुलिस अवर निरीक्षक सह हाजत प्रभारी के आवेदन पर हमलावर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. हाजत प्रभारी फिरोज ने थाने में आवेदन देकर कहा कि वह पुलिस अवर निरीक्षक पद पर व्यवहार न्यायालय में तैनात है. उन्हें हाजत प्रभारी (कैदी उपस्थापन) के पद पर पदस्थापित किया गया है. सोमवार को 2.45 बजे न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी कमलेश कुमार सिंह के इजलाश पर एक बिचौलिया घूस गया, जिसे प्रथम श्रेणी दंडाधिकारी द्वारा बाहर निकलने को कहा गया, तो बिचौलिया बदतमीजी करने लगा. तब पेशकार राजीव कुमार द्वारा सुरक्षाकर्मी आलोक रंजन को बुलाया गया. उक्त बिचौलिया को पकड़कर कोर्ट हाजत में लाया गया. कोर्ट हाजत में बिचौलिया से नाम पता पूछने पर पुनः बदतमीजी करते हुए जानलेवा हमला कर दिया. बचाव के कम में वह और उग्र हो गया. मौके पर पुलिस पहुंची और बिचौलिये को पकड़ा. पूछताछ करने पर बिचौलिया ने बताया कि वह मोरकाही वार्ड संख्या 13 निवासी शैलेंद्र यादव के पुत्र ऋतुराज कुमार है. थानाध्यक्ष सिंटू कुमार ने बताया कि व्यवहार न्यायालय परिसर से एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. उसके विरुद्ध कांड संख्या 64/24 दर्ज किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है