खगड़िया में मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष पर जानलेवा हमला, भागलपुर रेफर, सहमे व्यवसायी

मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष पर जानलेवा हमला

By Prabhat Khabar News Desk | July 21, 2024 11:57 PM

——-

फोटो. 14 में

केप्सन. मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष की पिटाई करते युवक

फोटो 13 में

केप्सन – व्यवसायी पर लाठी डंडे बरसाते हमलावर

फोटो 12 में

केप्सन – पिटाई से बेहोश जमीन पर गिरे व्यवसायी श्री केडिया.

फोटो. 11 में

केप्सन. घायल से फर्द बयान लेते पुलिस अधिकारी.

बीच बाजार में दर्जनों लोगों के सामने लाठी-डंडे से मारते रहे नामजद आरोपित, तमाशबीन बने रहे स्थानीय लोग

———

घटना में घायल व्यवसायी को सदर अस्पताल में कराया गया भर्ती, व्यवसायियों में आक्रोश, पुलिस से कार्रवाई की मांग

——-

मारवाड़ी मंच के अध्यक्ष के फर्द बयान पर चार लोगों के खिलाफ सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज, पुलिस ने शुरू की छानबीन

———

प्रतिनिधि, खगड़िया

मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष पर रविवार को जानलेवा हमला हुआ है. बीते 21 दिन में दूसरी बार मंच के अध्यक्ष संदीप केडिया पर हमला हुआ है. वारदात में घायल व्यवसायी सह मंच के अध्यक्ष संदीप केडिया जिला जदयू के उपाध्यक्ष भी हैं. विश्वनाथगंज स्थित पवन प्रेस के सामने अनिरुद्ध जालान के बरामदे पर बैठे मंच के अध्यक्ष पवन केडिया के साथ लाठी डंडे से बुरी तरह मारपीट की गयी. जिसके बाद आराम से सभी हमलावर टहलते हुए निकल गये. इधर, सीसीटीवी में मारपीट की पूरी घटना कैद होने के बाद अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें श्री केडिया को लाठी डंडे से बुरी तरह पीटा जा रहा है. वह बेहोश होकर नीचे गिर गये लेकिन लाठी चलते रहे. इस बीच दर्जनों लोगों मौके पर तमाशा देखते रहे. यह सब रविवार सुबह करीब 9-15 बजे हुआ. घटना में घायल अध्यक्ष श्री केडिया को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से गंभीर स्थिति को देखते हुए भागलपुर रेफर कर दिया गया. इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन शुरू कर दी है. घायल अध्यक्ष का फर्द बयान लेकर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.

——

30 जून को अध्यक्ष को हुआ था हमला

घायल केडिया ने बताया कि इससे पहले बीते 30 जून को उसके घर में घुस कर उत्पात मचाया गया. प्राथमिकी दर्ज हुई, लेकिन ठोस कार्रवाई नहीं होने का नतीजा रविवार को देखने के लिए मिला. बता दें कि 30 जून को रात में स्टेशन से घर जाने के दौरान मंच के अध्यक्ष संदीप केडिया की गाड़ी पर हमला किया गया. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए अमित यादव, श्रृषि यादव, नीतीश यादव, राजेश यादव आदि को नामजद किया गया था. अब 21 दिनों में दूसरी बार दिन-दहाड़े, भरे बाजार में संदीप केडिया पर हमले से व्यवसायियों में आक्रोश है. स्थानीय लोग सहित व्यापारी वर्ग सहमे हुए हैं. कई व्यवसायियों ने वारदात की निंदा करते पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग की है. इधर, मारवाड़ी युवा मंच के प्रदेश अध्यक्ष ने घायल संदीप केडिया से बातचीत कर घटना की जानकारी ली.

15 मिनट की फुटेज में केडिया पर बरसती रही लाठियां

वारदात की पूरी वीडियो सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गयी. 15 मिनट के सीसीटीवी फुटेज में मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष संदीप केडिया के साथ पहले धक्का मुक्की गयी, फिर दो युवक लाठी लेकर आये और बेतहाशा पीटने लगा. कोई बचाने वाला नहीं था. कराहते केडिया विनती करते रहे, छोड़ दो, छोड़ दो लेकिन हमलावर पहले से तय करते आये थे, सो बस लाठी चलाते रहे. पिटाई से बेहोश केडिया जमीन पर गिर गये लेकिन बेहोश होने के बाद भी लाठियां बरसती रही. मारपीट करने के बाद सभी आराम से चले गये, श्री केडिया ने बताया कि 112 पर कॉल करने सहित अन्य पुलिस अधिकारियों को सूचना देने के करीब डेढ़ घंटे बाद पुलिस पहुंची. मिली जानकारी अनुसार घायल केडिया के फर्द बयान में राजेश यादव, उसके पुत्र श्रृषि यादव, पुरुषोत्तम यादव सहित चार लोगों को नामजद किया गया है. जिसके आधार पर पुलिस तफ्तीश में जुट गयी है.

————

फर्द बयान पर केस दर्ज कर छानबीन शुरू – प्रशिक्षु डीएसपी

प्रशिक्षु डीएसपी अनुपेश नारायण ने बताया कि पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट हुई है. घायल व्यवसायी के फर्द बयान के आधार पर मामले की जांच कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

——–

कभी भी मेरी हो सकती है हत्या – अध्यक्ष

बीते 30 जून को पहली बार जानलेवा हमले के बाद प्राथमिकी पर कड़ी कार्रवाई होती तो रविवार को फिर से पिटाई नहीं होती. किसी दिन भी मेरी हत्या हो सकती है. एसपी-एसडीओ को आवेदन देकर फिर से जानलेवा हमले की आंशका जताये थे. लेकिन कोई असर नहीं हुआ, लिहाजा, 21 जुलाई की सुबह रविवार को फिर से हमला किया गया. फिर फर्द बयान पर प्राथमिकी हुई है, जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे लोग मुझे मार डालेंगे .

– संदीप केडिया, अध्यक्ष, मारवाड़ी युवा मंच

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version