डीएसडी ठेकेदार की मनमानी पर डीलरों ने किया हंगामा
डीएसडी ठेकेदार की मनमानी पर डीलरों ने किया हंगामा
प्रतिनिधि, अलौली डोर स्टेप डिलवरी ठेकेदार की मनमानी के खिलाफ डीलरों ने हल्ला बोल दिया है. अलौली प्रखंड मुख्यालय में एमओ द्वारा बुलायी गयी डीलरों की बैठक हंगामेदार रही. आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए बुलायी गयी बैठक में डोर स्टेप डिलवरी ठेकेदार द्वारा लोडिंग-अनलोडिंग चार्ज डीलरों को नहीं दिये जाने का मुद्दा छाया रहा. साथ ही 100 बोरी अनाज में 5 से 7 बोरी अनाज सड़ा-गला देने पर डीलरों ने आक्रोश जताते हुये प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को आवेदन सौंप कर एसएफसी गोदाम पर हो रहे भ्रष्टाचार सहित मनमानी पर अंकुश लगाने की मांग की. बिहार फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष रामप्रकाश आर्या ने कहा कि हर स्तर पर हो रहे डीलरों के शोषण को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. एसएफसी गोदाम पर एजीएम की मनमानी चरम पर है. एसएफसी के सहायक गोदाम प्रबंधक व डोर स्टेप डिलवरी (डीएसडी) ठेकेदार के गठजोड़ के कारण डीलरों को अनाज का लोडिंग अनलोडिंग चार्ज नहीं दिया जाता है. कई बार मामले को उठाते हुये अधिकारियों से शिकायत की गयी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई.
एमओ दीपक कुमार ने कहा कि डीलरों ने मांगों से संबंधित आवेदन सौंपा है, जिस पर साकारात्मक कदम उठाते हुये गड़बड़ी को दुरुस्त किया जायेगा. रौन की डीलर चंदा देवी, हथवन की फुल कुमारी, छिलकौड़ी पंचायत के डीलर सीता राम राय आदि ने विभागीय अधिकारियों के समक्ष डीलरों की समस्या को उठाते हुए निदान की मांग की. डीलर संघ के जिलाध्यक्ष ने बताया कि सड़ा हुआ अनाज डीलर को दे दिया जाता है. जिसे लौटाने के लिए गोदाम पहुंचने पर एजीएम द्वारा आनाकानी की जाती है. मौके पर शुंभा के डीलर विपिन कुमार, मेघौना पंचायत के डीलर गीता राय, दयानंद प्रसाद सिंह, दिनेश पासवान, चेराखेरा के सत्यनारायण साह, शशि प्रसाद सिंह, अलौली सुनील कुमार, जनार्दन प्रकाश, रौन पंचायत के डीलर इलियास, सुरेश राय आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है