गोगरी. प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन बिहार राज्य संगठन के बैनर तले डीलरों का अपने आठ सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रहा. प्रखंड के प्रखंड अध्यक्ष कुमारी मधु अनिता व प्रखंड सचिव ईश्वर प्रसाद साह के नेतृत्व में डीलरों ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान डीलरों ने एक फरवरी से ही अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दिया है. डीलर संघ के अध्यक्ष व सचिव ने बताया कि डीलरों ने अपनी आठ मुख्य मांगों को रखा है. जिनमें गुजरात सरकार की तर्ज पर बिहार सरकार भी डीलरों को 30,000 रुपये महीना मानदेय दे. दूसरा 300 रुपये प्रति क्विंटल कमीशन प्रदान किया जाय. तीसरा प्रति क्विंटल अतिरिक्त मार्जिन मनी डीलरों को दिया जाय. चौथा पूर्व की तरह सोमवार को साप्ताहिक छुट्टी और निलंबन आदेश लागू किया जाय. पांचवां विक्रेता और लाभुकों की समानुपातिक क्षमता के अनुसार खाद्य का आवंटन किया जाय. इस प्रकार डीलरों ने कुल आठ सूत्री मांगों को लेकर सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी भी की. प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी करते हुए कहा कि जब तक उनकी सभी मांगें पूरी नहीं होती है तब तक वे हड़ताल जारी रखेंगे और लाभुकों को सेवा नहीं दी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है