खगड़िया. सन्हौली स्थित पार्टी कार्यालय में एपवा नेता रिचा कुमारी की अध्यक्षता में कामरेड विनोद मिश्र की 24वीं पुण्यतिथि मनायी गयी. रिचा कुमारी ने कहा कि विनोद मिश्र महिलाओं की आजादी की बात करते थे. उन्होंने कहा था कि जब तक महिलाओं को आजादी नहीं मिलेगी तब तक हमारी लड़ाई अधूरी रहेगी. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अधिवक्ता प्राणेश कुमार ने कहा कि विनोद मिश्र मजदूर वर्ग के आंदोलन के लिए समर्पित थे. उन्होंने पार्टी को दिशा दी. उसका परिणाम यह है कि भाकपा माले बिहार एवं देश में बड़ी ताकत के रूप में उभरी है. श्री कुमार ने कहा कि बीते दिन पटना में आयोजित पार्टी के राज्य सम्मेलन का आयोजन किया गया था. जिसमें कामरेड विनोद मिश्र स्मृति सप्ताह मनाने का निर्णय लिया गया. इस निर्णय के आलोक में बदलो बिहार नारा के साथ कार्यक्रम आयोजित किया गया. श्री कुमार ने कहा कि सप्ताह में पार्टी शाखाओं की बैठक आयोजित की जाएगी. बदलो बिहार महाजुटान का संदेश जन-जन तक पहुंचाया जाएगा. सर्वे के नाम पर आज किसान मजदूर को तंग किया जाता है. स्मार्ट मीटर खून-चुसक यंत्र बन गया है. बिहार में महिलाओं पर उत्पीड़न बढ़ा है. शिक्षक उपेंद्र साहनी ने कहा कि कामरेड चारु मजूमदार की अगुवाई में विनोद मिश्र ने पार्टी को मजबूत किया. अधिवक्ता रंजीत कुमार, अधिवक्ता अजय कुमार देव, गुलाब ठाकुर, काजल कुमारी, शिल्पा कुमारी, राम लगन महतो, पार्वती देवी, सागर तांती, द्रौपदी देवी, जयमाला देवी, पिंकी देवी, सुशीला देवी आदि ने संबोधित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है