बोबिल के मजदूर की दिल्ली एनसीआर में सड़क हादसे में हुई मौत
बोबिल के मजदूर की दिल्ली एनसीआर में सड़क हादसे में हुई मौत
बेलदौर. थाना क्षेत्र के बोबिल गांव निवासी एक मजदूर की दिल्ली के एनसीआर में सड़क हादसे में मौत हो गयी. घटना की खबर मिलते ही पीड़ित परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक की पहचान बोबिल गांव निवासी गरभु शर्मा के करीब 40 वर्षीय पुत्र ललन शर्मा के रूप में हुई. ग्रामीणों ने बताया कि गुरुवार की सुबह करीब 8 बजे दिल्ली एनसीआर क्षेत्र के सेक्टर 61 में काम पर जाने के दौरान ललन की मौत अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही हो गयी. आनन-फानन में उसे नोएडा सेक्टर 39 के अस्पताल में भर्ती कराया. चिकित्सकीय जांचोपरांत चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. विदित हो कि ललन दो वर्षों से कपड़ा फैक्ट्री में सिक्योरिटी गार्ड के पद पर कार्य कर रहे थे. वही गुरुवार को करीब 8 बजे सुबह अपने साइकिल से ड्यूटी पर जा रहा था. इसी दौरान ट्रक के चपेट में आ गया. वहीं घटना से पीड़ित परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. घटना की सूचना मिलते ही मृतक के बड़े भाई सुनील कुमार परिजनों के साथ दिल्ली रवाना हो गए. घटना की सूचना पर बोबिल पैक्स अध्यक्ष मोहन साह, उक्त पंचायत के पूर्व मुखिया ब्रह्मदेव पासवान, समाजसेवी ऋषभ कुमार समेत दर्जनों गणमान्य लोग मृतक के घर पहुंचकर पीड़ित परिजनों को ढांढस बंधाते दुख के घड़ी में धैर्य से रहने की सलाह दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है