19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परदेश से लौट रहे मजदूर की रास्ते में हुई संदेहास्पद मौत

परदेश से लौट रहे मजदूर की रास्ते में हुई संदेहास्पद मौत

शव गांव पहुंचते ही परिजनों में मची चित्कार.

फोटो 1 में कैप्सन. शव को देख विलाप करते पीड़ित परिजन.

प्रतिनिधि, बेलदौर

थाना क्षेत्र के बेला नोवाद पंचायत के मुरासी गांव निवासी एक मजदूर का शव सोमवार को गांव पहुंचते ही पीड़ित परिजनों में चित्कार मच गई. उक्त घटना से गांव में मायूसी छाई हुई है. घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि मुराशी गांव निवासी मोहन सिंह के 19 वर्षीय पुत्र धनराज कुमार छत्तीसगढ़ में रहकर पानी टंकी निर्माण कार्य में मजदूरी का कार्य कर रहे थे. वहीं काम करने के दौरान ही उक्त युवक बीमार हो गए. वही इलाज के अभाव में जब उक्त मजदूर की हालत बिगड़ने लगी तो इलाज के लिए घर लौटने के दौरान बरौनी रेलवे स्टेशन पर ही उसकी मौत हो गयी. ग्रामीणों ने बताया कि उक्त युवक करीब तीन माह से छत्तीसगढ़ में रहकर पानी टंकी निर्माण कार्य में मजदूरी करने का काम कर रहे थे. उक्त युवक को गांव के ही शंभू सिंह के पुत्र निशु कुमार मजदूरी करनेवाले के लिए ले गया था. काम करने के दौरान उक्त युवक को बुखार हुआ एवं समुचित इलाज नहीं होने के कारण घर आने के दौरान बरौनी रेलवे स्टेशन पर उसकी मौत हो गई. मृतक अपने घर का कमाऊ पुत्र था, उनके मजदूरी से ही परिवार का भरण पोषण हो रहा था. उनके मौत हो जाने के कारण उसकी मां ममता देवी के साथ-साथ पिता एवं सगे संबंधियों का रो-रोकर बुरा हाल है. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक धनराज चार भाई में सबसे बड़े थे. इस संबंध में उनके पिता मोहन सिंह ने संबंधित ठेकेदार पर अपने पुत्र के इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते बताया कि उसके लापरवाही के कारण ही मेरे पुत्र की मौत हुई है. वहीं उक्त मजदूर की संदेहास्पद स्थिति में हुई मौत से चौक चौराहे पर तरह तरह की चर्चाएं गरम है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें