ट्रेन में यात्रा कर रही महिला की मौत
मृतका के परिजनों के पास कोई वैध टिकट नहीं था
खगड़िया. गाड़ी संख्या 03476 डाउन में यात्रा कर रही एक महिला की तबीयत अचानक खराब हो गयी. स्थानीय जंक्शन पर प्लेटफार्म संख्या 3 पर ट्रेन रुकते ही आरपीएफ के जवानों ने महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सक ने महिला को मृत घोषित कर दिया. बताया जाता है कि सहरसा जिले के वार्ड संख्या 31 निवासी जियाउद्दीन की पत्नी मुर्शद खातून उम्र 45 वर्ष मुंगेर से सहरसा जा रही थी. इसी दौरान रास्ते में तबीयत अचानक अत्यधिक खराब हो गयी. जिसके कारण उसकी मौत हो गयी. हालांकि मृतका के परिजनों के पास कोई वैध टिकट नहीं था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है