बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक में सदस्यता अभियान चलाने का निर्णय

जिलाध्यक्ष ने सभी विशिष्ट शिक्षकों को राज्य कर्मी बनने पर बधाई दी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 5, 2025 10:44 PM

खगड़िया. बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ गोप गुट की बैठक रविवार को हुयी. बैठक मध्य विद्यालय हाजीपुर उत्तर के प्रांगण में हुयी. बैठक की अध्यक्षता संघ के जिला अध्यक्ष मनोज कुमार ने किया. जिला अध्यक्ष द्वारा संघ के सभी पदाधिकारियों, सदस्यों एवं जिले के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को नववर्ष की शुभकामनाएं दी. उन्होंने बैठक में विभिन्न एजेंडों पर चर्चा किया. बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा दिये गये निर्देश को सभी प्रधानाध्यापकों को समय से पूर्व करने का अनुरोध किया गया. नव वर्ष 2025 में संघ के सदस्यता अभियान को बृहद पैमाने पर चलाने का निर्णय लिया गया. जिलाध्यक्ष ने सभी विशिष्ट शिक्षकों को राज्य कर्मी बनने पर बधाई दी. संघ द्वारा निर्णय लिया गया कि सभी विद्यालयों में एजेंसी द्वारा चयनित सफाई कर्मी को भुगतान नहीं किया जा रहा है. जो काफी गंभीर मामला है. सफाई कर्मियों के साथ एजेंसी द्वारा किये जा रहे मनमानी की शिकायत करने का निर्णय लिया गया. संघ के मुकेश कुमार द्वारा धन्यवाद दिया गया. मौके पर प्रभाकर ठाकुर, रुस्तम अली, गीता गुप्ता, दिवाकर शर्मा, मनोरंजन कुमार, सुनील कुमार, अशोक कुमार शर्मा, राज कुमार सिंह, दयानंद रजक आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version