आंबेडकर भवन बलुआही की घेराबंदी व सौंदर्यीकरण करने की मांग

आंबेडकर भवन बलुआही की घेराबंदी व सौंदर्यीकरण करने की मांग

By Prabhat Khabar News Desk | February 4, 2025 10:48 PM

फोटो-13कैप्सन-जर्जर आंबेडकर भवन. खगड़िया. शहर के बलुआही स्थित बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर भवन निर्मित है. इस भू-खण्ड पर पूर्व में सब-डिविजन कार्यालय संचलित हुआ करता था. वर्तमान परिवेश में यह सरकारी भू-संपदा अवैद्य रुप से अतिक्रमित है. वर्तमान स्थिति में आंबेडकर भवन की प्रतिमा असुरक्षित व नारकीय स्थिति में है. उक्त बातें जदयू के जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने कही. उन्होंने कहा कि डीएम को आवेदन देकर जानकारी दी गयी है. उन्होंने कहा कि आंबेडकर भवन अधिनस्थ भू-खण्ड को अतिक्रमण मुक्त कराने के साथ चहारदीवारी निर्माण, प्रांगण में मिट्टी भराई, मुख्य द्वार, बरामदा पर गेट, खिड़की, नीचे फर्श एवं सौंदर्यीकरण कार्य कराने की मांग की है. आंबेडकर भवन निर्माण समिति के संरक्षक रामलखन प्रसाद पासवान, समिति के जिलाध्यक्ष कुमार भानु प्रताप उर्फ गुड्डू पासवान तथा सचिव बालकृष्ण पासवान द्वारा भी जिला पदाधिकारी को पत्र दिया गया है. इसके बावजूद सार्थक प्रयास नहीं किया जाना, कहीं न कहीं उदासीनता का द्योतक है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version