मकर संक्रांति को लेकर दूध-दही की मांग बढ़ी, तिलकुट का सजा बाजार

खाद्य सामग्री खुले के साथ ही सुविधा के लिए छोटे-बड़े पैकेटों में भी इसकी पैकिंग की गयी है

By Prabhat Khabar News Desk | January 12, 2025 11:47 PM

खगड़िया. मकर संक्रांति को लेकर शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में दूध, दही, मटर छीमी, फूलगोभी आदि की मांग बढ़ गयी है. लोग दूध और दही की बुकिंग करना शुरू कर दिये है. राजेंद्र चौक, सूर्य मंदिर चौक, पटेल चौक, गौशाला रोड में दूध के काउंटर पर बुकिंग करने के लिए लोग पहुंच रहे है. इसी तरह मकर संक्रांति को लेकर तिलकुट, चूड़ा, गुड़ से संबंधित दुकानें सज गयी हैं. सामान की बिक्री में तेजी आ रही है. मां दुर्गा खास्ता तिलकुट भंडार सन्हौली के दुकानदार राजेश प्रसाद स्वर्णकार ने बताया कि स्पेशल खोआ का तिलकुट एवं गुड़ का शुद्ध तिलकुट का सर्वाधिक डिमांड है. उन्होंने बताया कि शुगर फ्री तिलकुट की खूब बिक्री हो रही है. राजेश ने बताया कि इस बार मकर संक्रांति का पर्व 14 जनवरी को मनाया जायेगा. उन्होंने बताया कि ग्राहकों की सर्वाधिक डिमांड कतरनी चूड़ा, मुड़ी का डिमांड है. मालूम हो कि विभिन्न स्वादों वाले तिलकुट की सुगंध से बाजार पटा गया है. ठेले लगाकर कारोबार करने वाले भी फायदेमंद कारोबार होने के कारण मकर संक्रांति का बेसब्री से इंतजार करते हैं. शहर में दुकानें सजकर तैयार हैं. बाजार में चूड़ा, गुड़ समेत कई खाद्य सामग्री उपलब्ध है. खाद्य सामग्री खुले के साथ ही सुविधा के लिए छोटे-बड़े पैकेटों में भी इसकी पैकिंग की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version