24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेल उपभोक्ता संघर्ष समिति ने महेशखूंट स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव की मांग

रेल उपभोक्ता संघर्ष समिति ने महेशखूंट स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव की मांग

प्रतिनिधि, महेशखूंट

रेल क्षेत्र के विकास से जुड़ी मांगों को लेकर शनिवार को महेशखूंट रेलवे स्टेशन परिसर में धरना प्रदर्शन किया गया. रेल उपभोक्ता संघर्ष समिति के संयोजक सुभाष चंद्र जोशी के नेतृत्व में आयोजित धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में इलाके के सैकड़ों लोगों ने भाग लिया. रेल उपभोक्ता संघर्ष समिति के संयोजक जोशी ने कहा कि महेशखूंट में रेलवे ढाला पर ओवरब्रिज निर्माण नहीं किए जाने के कारण हजारों लोगों को प्रतिदिन आवागमन में कठिनाई हो रहा है. उन्होंने कहा कि महेशखूंट स्टेशन से चौथम, बेलदौर, गोगरी, परबत्ता, महेशखूंट सहित अगल बगल जिले के हजारों लोग यात्री करती है, लेकिन स्टेशन पर अब तक नॉर्थ इस्ट एक्सप्रेस व आम्रपाली एक्सप्रेस का ठहराव नहीं दिया गया है. उन्होंने कहा कि पूर्व में भी स्थानीय लोगों के सहयोग से धरना प्रदर्शन किया गया था. रेल अधिकारियों द्वारा एक्सप्रेस ठहराव करने का आश्वासन दिया गया था,लेकिन आज तक रेल अधिकारियों द्वारा दिए गए आश्वासन पूरा नहीं किया गया. रेल उपभोक्ता संघर्ष समिति के सह संयोजक रिजवान अहमद ने कहा कि महेशखूंट में प्रस्तावित अमृत भारत स्टेशन विकास योजना में गति नहीं लाया गया. प्रस्तावित रोड ओवर ब्रिज का निर्माण अविलंब पूरा नहीं किया जा रहा है. महेशखूंट रेलवे स्टेशन पर रैंक प्वाइंट की स्वीकृति देकर निर्माण कराना आवश्यक है. यदि महेशखूंट स्टेशन पर यात्री सुविधा तथा किसानों के लिए रैंक प्वाइंट का निर्माण नहीं किया गया तो आंदोलन किया जाएगा. वहीं कामरेड वासुदेव बिहारी, उदयकांत ठाकुर ने कहा कि जोगबनी से पटना के बीच भाया कटिहार, नवगछिया, खगड़िया, बरौनी बायपास, मोकामा, बख्तियारपुर होते हुए पटना के बीच इंटरसिटी एक्सप्रेस चलाया जाय. ताकि इलाके के लोगों को आवागमन में कठिनाई नहीं हो. उन्होंने कहा कि जोगबनी से कटिहार, नवगछिया, खगड़िया, मुंगेर होते जमालपुर के बीच एक्सप्रेस ट्रेन चलाना आवश्यक है. पूर्व मुखिया राजेश चौरसिया ने कहा कि इलाके के नौ लाख आबादी के लिए महेशखूंट स्टेशन आवागमन का साधन है. इसके अलावा सहरसा, सुपौल, मधेपुरा के हजारों लोगों का आवागमन महेशखूंट स्टेशन से जुड़ा हुआ है. स्टेशन से करोड़ों रुपये का राजस्व प्राप्त होता है. फिर भी मूलभूत सुविधाओं से कोसों दूर है. उन्होंने कहा कि महेशखूंट रेलवे स्टेशन पश्चिमी ढाला पर गेट बंद होने के बाद बराबर जाम की समस्या लगी रहती है. जिससे रेलवे ढाला के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग जाती है. सभा को पूर्व मुखिया मखन साह, उमेश ठाकुर, इंजीनियर जोगिंदर कुमार, प्रमोद चौरसिया, चंदन कश्यप, जिला पार्षद चंदन साह, राकेश कुमार यादव, शीतल मंडल, अशोक पासवान, रामावतार पोद्दार आदि ने धरना प्रदर्शन में भाग लिया. मौके पर रेल थाना प्रभारी धनंजय कुमार व मानसी आरपीएफ इंस्पेक्टर निकोलस कुमार को अपने पुलिस बल तैनात रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें