30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गौछारी रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव की उठी मांग

गौछारी रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव की उठी मांग

गोगरी. पूर्वोत्तर बिहार रेल उपभोक्ता संघर्ष समिति गौछारी के संयोजक सहित इलाके के रेल यात्रियों ने सांसद राजेश वर्मा से एक्सप्रेस ट्रेन ठहराव की मांग की है. उन्होंने कहा कि सांसद जिले में शिक्षा, रोजगार, मक्का आधारित उद्योग की स्थापना की चाहत रखते हैं. स्टेशन क्षेत्र के आसपास के आम लोगों को सांसद से काफी उम्मीदें हैं. रेल उपभोक्ता संघर्ष समिति गौछारी के संयोजक रामदेव पासवान ने सांसद से मांग किया है कि गौछारी स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव हो. उन्होंने कहा है कि गौछारी स्टेशन से अनुमंडल कार्यालय, अस्पताल व जमालपुर बाजार की दूरी मात्र दो किलोमीटर है. अनुमंडल मुख्यालय का सबसे नजदीकी स्टेशन होने के बावजूद गौछारी स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव नहीं होता है. इस वजह से लोगों को परेशानी होती है. उन्होंने कहा कि पिछले तीन वर्ष से धरना अनशन आदि किया गया. रेल पदाधिकारी से तीन बार समझौता भी हुआ. आश्वासन मिलने के बाद भी अभी तक स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव नहीं किया गया है. लोगों ने स्टेशन पर एक्सप्रेस गाड़ियों का ठहराव रैक प्वाइंट का निर्माण तथा गौछारी स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन में शामिल करने की मांग सांसद से की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें