अमौसी में फैलने लगा डायरिया, मेडिकल कैंप खोलने की मांग

अमौसी में फैलने लगा डायरिया, मेडिकल कैंप खोलने की मांग

By Prabhat Khabar News Desk | August 10, 2024 11:18 PM

खगड़िया. अलौली प्रखंड के अमौसी गांव में डायरिया फैलने लगा है. मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मारणडीह के डॉ धर्मेंद्र कुमार द्वारा मरीजों का इलाज किया जा रहा है. बताया जाता है कि बीते दो अगस्त से डायरिया का मरीज मिलने लगा है. जिला परिषद सदस्य रजनीकांत ने बताया कि अमौसी गांव के रोहित सदा की 7 वर्षीय पुत्री की डायरिया के कारण मौत हो गयी थी. उन्होंने बताया कि गांव में लगभग दो दर्जन मरीजों का इलाज डॉक्टर द्वारा किया गया. जिला परिषद सदस्य रजनीकांत कुमार ने जिलाधिकारी, सिविल सर्जन को पत्र लिखकर मेडिकल कैंप खोलने की मांग की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version