Loading election data...

पुलिस परिसीमन में सुधार की मांग को लेकर हुई महापंचायत

पुलिस परिसीमन में सुधार की मांग को लेकर हुई महापंचायत

By Prabhat Khabar News Desk | September 8, 2024 11:09 PM

खगड़िया. सदर प्रखंड के धुसमुरी बिशनपुर पंचायत के महंत रामस्वरूप दास उच्च विद्यालय के खेल मैदान रविवार को महापंचायत हुई. महापंचायत में धुसमुरी विशनपुर, कोठिया, कासिमपुर, भदास दक्षिणी, उत्तरी, लाभगांव, जहांगीर, जलकौड़ा, तेताराबाद चंद्रपुरा, ओलापुर गगौर, बेला सिमरी, रानी सकरपुरा, बरैय पंचायत के लोगों ने भाग लिया. महापंचायत में भाग ले रहे लोगों ने कहा कि थाना व पुलिस अनुमंडल क्षेत्र में गलत सर्वे के कारण लोगों को परेशानी हो रही है. लोगों ने कहा कि पूर्व में सदर अनुमंडल खगड़िया व मुफस्सिल थाना से जोड़ दिया जाय. पूर्व के पुलिस अधिकारी की नासमझी के कारण गलत सर्वे किया गया. जो जनता के हित में नहीं है. महापंचायत की अध्यक्षता कर रहे सामाजिक कार्यकर्ता रौशन कुमार ने कहा कि पूर्व में मुफस्सिल थाना से जुड़े और सदर पुलिस अनुमंडल खगड़िया से जुड़े धुसमुरी विशनपुर, कोठिया, कासिमपुर , भदास दक्षिणी, उत्तरी, पंचायत को गंगौर थाना और पुलिस अनुमंडल अलौली से जोड़ा गया है. कोठिया की दूरी मुफस्सिल थाना से 4 किलोमीटर और गंगौर की दूरी 10 से 15 किलोमीटर है. इसी तरह लगभग सभी पंचायत की दूरी इसी तरह की है. इन पंचायत से सदर पुलिस अनुमंडल खगड़िया की दूरी 4 से 6 किलोमीटर है. अलौली की दूरी करीब 24 किलोमीटर है. गंगौर थाना से जुड़े और पूर्व में सदर पुलिस अनुमंडल खगड़िया से जुड़े लाभगांव से लेकर अन्य सात पंचायत से खगड़िया की दूरी 5 से 13 और 20 किलोमीटर है. लोगों ने कहा कि लगातार कई पंचायतों में 100 से अधिक हत्याएं लूटपाट से लेकर गंभीर अपराध होते रहे हैं. पांच पंचायतों को पूर्ववत मुफस्सिल थाना में रहने दिया जाए. 13 पंचायत को अलौली पुलिस अनुमंडल में जोड़ने के फैसले पर विचार करके पहले की तरह खगड़िया पुलिस अनुमंडल सदर में ही रहने दिया जाए. मौके पर वार्ड सदस्य देवानंद कुमार, पंचायत समिति सदस्य उदय पासवान, वार्ड सदस्य राजीव कुमार, पिंटू कुमार, मिथुन कुमार, सिंटू कुमार, शशि कुमार, अवधेश कुमार, नथुनी शर्मा, दिनेश साह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version