खगड़िया. राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत ऑल इंडिया वूमेन एसोसिएशन व रिवॉल्यूशनरी यूथ एसोसिएशन द्वारा जिलाधिकारी के समक्ष मुजफ्फरपुर यौन उत्पीड़न कांड के दोषियों को जेल के अंदर बंद करने, परबत्ता गैंगरेप के आरोपित दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग की . परबत्ता थानाध्यक्ष व महिला थानाध्यक्ष को निलंबित किया जाय. भू-माफिया पर अंकुश लगाने, शहर बन्नी उच्च विद्यालय के 12वीं के तमाम छात्रों का रजिस्ट्रेशन अविलंब करने तथा जन सरोकार से जुड़े 100 रुपये के स्टांप की कालाबाजारी पर रोक लगाने की मांग को लेकर प्रतिवाद मार्च का आयोजन किया गया. सोमवार को प्रतिवाद मार्च का नेतृत्व ऑल इंडिया वुमेन एसोसिएशन की मीनू कुमारी, आइशा के रोशन कुमार, ऑल इंडिया रिवॉल्यूशनरी यूथ एसोसिएशन के रंजीत कुमार, माले नेता प्राणेश कुमार ने कहा कि मुजफ्फरपुर और परबत्ता की घटना शर्मनाक है. माले के जिला सचिव अरुण कुमार दास ने कहा कि पूरा बिहार अपराधियों के चंगुल में फंसा हुआ है. मुजफ्फरपुर यौन उत्पीड़न दिल दहलाने वाली घटना है. उन्होंने कहा कि परबत्ता थानाध्यक्ष व महिला थानाध्यक्ष द्वारा गैंगरेप की घटना को दबाने व इसके मुख्य अभियुक्त को बचाने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने आगे कहा कि दोनों थानाध्यक्ष को निलंबित किया जाय. घटना की जांच करायी जाय. नेता मीनू कुमारी ने कहा कि महिलाओं पर अत्याचार बर्दाश्त नहीं की जायेगी. आइशा के रौशन कुमार ने बन्नी उच्च विद्यालय के 12वीं के सभी छात्रों के रजिस्ट्रेशन करने की मांग की. धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि परबत्ता की घटना शर्मनाक है. मौके पर ज्ञान प्रकाश, रंजीत कुमार, सोनू कुमार आदि ने भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है