जमीन सर्वे में धांधली सहित मांगों को लेकर प्रदर्शन 13 को

जमीन सर्वे में धांधली सहित मांगों को लेकर प्रदर्शन 13 को

By Prabhat Khabar News Desk | September 10, 2024 11:10 PM

खगड़िया. सीपीआईएम जिला सचिव संजय कुमार ने बताया कि आगामी 13 सितंबर को पार्टी के राज्यव्यापी आह्वान पर समाहर्ता के समक्ष प्रदर्शन किया जायगा. उन्होंने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार की डबल इंजन की सरकार पिछले कई वर्ष पूर्व बेघर हुए भूमिहीनों को 05 डिसमिल जमीन बसने के लिए उपलब्ध कराने की फैसला लेने के बावजूद नहीं मिला है. सरकार बसेरा अभियान के तहत कुछ लोगों को पर्चा देकर सिर्फ रस्म अदायगी कर गरीबों के मुंह को बंद करना चाहती है. जमीन सर्वे में हो रहे धांधली,सर्वे के नाम पर किसानों को बेवजह परेशान करने का सवाल,गैरमजरुआ खास जमीन जिसका लगान सरकार किसानों से लगातार ले रही थी. मगर हाल के कुछ वर्षों से न सिर्फ रसीद कटना बंद कर दिया गया है. बल्कि खरीद बिक्री पर भी रोक लगा दी गई है. जिसे हटाने को लेकर इस प्रदर्शन में जोड़दार आवाज बुलंद किया जाएगा. संजय कुमार ने जिले के तमाम किसान, मजदूर, छात्र, नौजवान और महिलाओं से अपील करते हुए कहा कि उपरोक्त ज्वलंत समस्याओं के निदान सहित 22 सूत्री मांगों के समर्थन में आगामी 13 सितंबर को समाहरणालय के समक्ष प्रदर्शन में शामिल होकर अपने समस्याओं के समाधान के लिए आगे बढ़ें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version