कांग्रेसियों ने अडानी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर किया प्रदर्शन
केंद्र सरकार पर लगाये कई आरोप
फोटो.11केप्सन. प्रदर्शन में शामिल जिला अध्यक्ष गुड्डू पासवान व अन्य कार्यकर्ता. प्रतिनिधि, खगड़िया अडानी की गिरफ्तारी एवं जेपीसी की गठन की मांग को लेकर कांग्रेसियों ने शहर में प्रदर्शन किया. रविवार को जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष कुमार भानु प्रताप उर्फ गुड्डू पासवान के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने प्रदर्शन किया. कांग्रेस कार्यकर्ता जिला कांग्रेस कार्यालय से विरोध प्रदर्शन करते हुए शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए राजेंद्र चौक के समीप प्रधानमंत्री एवं अडानी का पुतला दहन किया. जिला अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र सरकार अपने चहेते मित्र अडानी को बचाव के मूड में आ चुकी है. इसलिए इस जनविरोधी सरकार के खिलाफ कांग्रेस पार्टी संसद से सड़क तक आंदोलन करेगी. जब तक अडानी की गिरफ्तारी नहीं होती है. तब तक विरोध जारी रहेगा. जिला अध्यक्ष श्री पासवान ने कहा कि प्रधानमंत्री अडानी के इशारे पर सरकार चला रही है. अडानी के करोड़ों रुपये ऋण माफ कर जनता के साथ अन्याय कर रही है. किसानों के ऊपर कर्ज को माफ करने में सरकार कोई कदम नहीं उठा रही है. सरकार किसान विरोधी तो है ही, गरीब विरोधी भी है. जो महंगाई को कम करने में नाकाम हो गई है. देश में बेरोजगारी और भ्रष्टाचार चरम पर है. जिला अध्यक्ष ने झारखंड में इंडिया महागठबंधन के प्रचंड बहुमत पर खुशी जाहिर करते हुए झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बधाई दी. मौके पर जिला उपाध्यक्ष कुमोद कुमार सिंह, बुद्धदेव प्रसाद यादव, प्रीति वर्मा, शहीद कुमार, अधिवक्ता शैलेश यादव, जिला प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी अरुण कुमार, प्रदेश डेलीगेट उदय यादव, एससी प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अविनाश कुमार, एससी प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष पप्पू कुमार पासवान,पिछड़ा प्रकोष्ठ प्रदेश महासचिव संजय गुप्ता, जिला महासचिव रामचंद्र प्रसाद यादव, कैलाश शर्मा, फिरोज आलम, जिला सचिव राजीव उर्फ गुड्डू, गोगरी प्रखंड अध्यक्ष रविन्द्र चौरसिया, नगर अध्यक्ष रौशन चंद्रवंशी, कार्यालय मंत्री अवनी कुमार, कांग्रेसी मिनी कुमारी, अशोक साह, विवेकानंद सिंह, अर्जुन यादव, चंदन कुमार यादव, ललन कुमार, वीर प्रकाश यादव, देवानंद ठाकुर आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है