शेरचकला में डेंगू का कहर, आधे दर्जन से अधिक लोग बीमार

शेरचकला में डेंगू का कहर

By Prabhat Khabar News Desk | September 30, 2024 11:52 PM

पसराहा. गोगरी प्रखंड के शेरचकला पंचायत के बाबू चकला वार्ड नंबर 06, 07, 08 में डेंगू अपना कहर बरपा रही है. अब तक आधे दर्जन से अधिक लोग डेंगू की चपेट में आ गये हैं. मरीज की संख्या में रोज बढ़ोतरी हो रही है. बावजूद जन प्रतिनिधि डेंगू से बचाव के कोई उपाय नहीं कर रहे हैं. उप मुखिया मुकेश कुमार ने बताया डेंगू मरीज की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. सरकार की ओर से इसके निदान के लिए कुछ उपाय नहीं कर रही है. सभी लोग निजी क्लिनिक में अपना इलाज करा रहे हैं. वार्ड सदस्य अरविंद कुमार ने बताया वार्ड 8 में दर्जनों की संख्या में डेंगू के मरीज है. प्रत्येक दिन मरिजों की संख्या बढ़ती जा रही है. डेंगू से पीड़ित मंजुला देवी, पति हर्षलाल सिंह, हर्षलाल सिंह, पिता रघुनंदन सिंह, भुखन सिंह, पिता बनारसी सिंह, जितेंद सिंह, पिता वीरेंद्र सिंह, संजना देवी, पति जितेंद्र सिंह, वंदना देवी, पति संतोष शर्मा, कविता देवी, पति विजय सिंह, आदित्य राज, पिता विजय सिंह, निक्कू कुमारी, पिता सुनील सिंह, जनता देवी, दुलकी देवी, छोटू कुमार, गुड्डू कुमार, सुबोध सिंह, राजेश कुमार सहित दर्जनों लोग हैं. स्थानीय डॉ दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि डेंगू एडिज मच्छर के काटने से फैलता है. इसमें तेज बुखार होता है और रक्त में प्लेटलेट्स की संख्या कम होने लगता है. जिससे रोगी बहुत ही दुर्बल और समय पर इलाज न हो तो मौत भी हो सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version