बेलदौर में डेंगू मरीज की मौत, परिजनों में कोहराम
घटना से पीड़ित परिजनों में कोहराम मचा है
बेलदौर. प्रखंड क्षेत्र में एक सप्ताह के अंदर डेंगू की चपेट में आने से दूसरे युवक की मौत हो जाने का मामला प्रकाश में आया है. उक्त घटना से पीड़ित परिजनों में कोहराम मचा है. जानकारी के मुताबिक सकरोहर पंचायत के धरक्का सिंह वासा वार्ड नंबर – 04 निवासी जनार्दन सिंह के 35 वर्षीय पुत्र राम कुमार की मौत डेंगू से हो जाने की सूचना है. इस संबंध में मृतक युवक के भाई लक्ष्मण कुमार ने बताया की मेरा भाई राम कुमार एक साल से हरियाणा के अंबाला में रहकर एक निजी कंपनी में मजदूरी करता था. बीते 14 जनवरी की देर रात्रि इलाज के दौरान डेंगू बीमारी से उसकी मौत हो गई. उसके शव को अस्पताल के एबुलेंस से धरक्कासिंह बासा स्थित घर लाया गया. जबकि गुरुवार की देर शाम उसका दाह संस्कार कर दिया गया. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक युवक राम कुमार अपने पीछे दो पुत्र – गौरव कुमार, और आयुष कुमार समेत भरे पूरे परिवार को रोता बिलखता छोड़ गया. विदित हो कि माली गांव में सात दिन पहले ही डेंगू की चपेट में आने से माली गांव निवासी नंदकिशोर सिंह के 22 वर्षीय पुत्र अमित कुमार की मौत हो गई थी. मृतक अमित कुमार भी दूसरे प्रदेश में रहकर मजदूरी करता था, डेंगू से ग्रसित होकर अपने घर पहुंचा था. वहीं इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है