Loading election data...

राज्यस्तरीय डेंटल कॉन्फ्रेंस में अत्याधुनिक चिकित्सा पर होगी चर्चा : डॉ. देवव्रत

आगामी 30 नवंबर से जिले में आयोजित होने वाली बिहार राज्य दंत चिकित्सा परिषद का दो दिवसीय वार्षिक अधिवेशन की तैयारी अंतिम चरण में है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 25, 2024 11:29 PM
an image

खगड़िया. आगामी 30 नवंबर से जिले में आयोजित होने वाली बिहार राज्य दंत चिकित्सा परिषद का दो दिवसीय वार्षिक अधिवेशन की तैयारी अंतिम चरण में है. आइडीए के जिला सचिव डॉ. कुमार देवव्रत ने बताया कि अधिवेशन 30 नवंबर से 1 दिसंबर तक शहर के गोल्डन रिजॉर्ट रहीमपुर एनएच 31 पर होगा. कॉन्फ्रेंस में पूरे बिहार के विभिन्न जिले से सैकड़ों की संख्या में दंत चिकित्सा के विशेषज्ञ शामिल होंगे. आईडीए के सचिव डॉ. कुमार देवव्रत ने बताया कि स्टेट स्तरीय कॉन्फ्रेंस में आधुनिक चिकित्सा एवं विभिन्न प्रकार की आधुनिक चिकित्सा की जानकारी दी जायेगी. सोमवार को कॉन्फ्रेंस स्थल का जायजा लेने के लिए आईएमए के अध्यक्ष डॉ. प्रेम शंकर, आइएमए के सचिव डॉ. शैलेंद्र कुमार, आईएमए मीडिया प्रभारी डॉ. पवन कुमार, डॉ. ऋतुराज, डॉ. नरेंद्र कुमार, आइडीए के डॉ. जैनेंद्र नाहर, डॉ. अमित आनंद, डॉ. नागमणि नंदन पहुंचे. बीते रविवार को राज्य स्तरीय कॉन्फ्रेंस की तैयारी का जायजा लेने के लिए आइडीए के राज्य सचिव डॉ. मानवेंद्र कुमार, स्टेट अध्यक्ष अरविंद खत्री, उपाध्यक्ष डॉ. बलवंत कुमार, डॉ. मृत्युंजय कुमार, डॉ. राहुल कुमार अकेला, डॉ. अविनाश कुमार, डॉ. उज्ज्वल कुमार खगड़िया पहुंचे थे. उन्होंने आइडीए के जिला सचिव डॉ. कुमार देवव्रत से तैयारी की जानकारी ली थी. सचिव ने मिनट टू मिनट होने वाले कार्यक्रम की जानकारी स्टेट सचिव व अध्यक्ष को दिया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version