शिक्षकों की समस्याओं से डीईओ को कराया अवगत
जिलाध्यक्ष ने शिक्षकों की समस्या से अवगत कराते हुए कहा कि सभी प्रखंड में स्कूल बाढ़ से प्रभावित हो गया है. शिक्षकों व छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है
खगड़िया. नव पदस्थापित जिला शिक्षा पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार गोंड को शिक्षकों की समस्याओं से अवगत कराया. गुरुवार को टेट प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सौरभ कुमार सिंह की अध्यक्षता में प्रतिनिधियों ने डीईओ को बुके भेंट करते हुए स्वागत किया. जिलाध्यक्ष ने शिक्षकों की समस्या से अवगत कराते हुए कहा कि सभी प्रखंड में स्कूल बाढ़ से प्रभावित हो गया है. शिक्षकों व छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ई-शिक्षाकोष पर उपस्थिति को लेकर हो रही कठिनाई से अवगत कराया. उन्होंने कहा कि बीएड किये शिक्षकों के ब्रिज कोर्स, नए शिक्षकों के फिक्ससेशन कराने की मांग की. प्रतिनिधि मंडल में जिला महासचिव आलोक कुमार, जिला सचिव विनीत विक्रम, कोषाध्यक्ष प्रवीण शंकर, अनुमंडल अध्यक्ष चांदसी कुमार, आशीष कुमार, रामकृपाल कुमार, राजीव कुमार आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है