संसारपुर में लगाये गये टीएलएम मेला का डीईओ ने किया निरीक्षण
कार्यक्रम का मुख्य अतिथि जिला शिक्षा पदाधिकारी अमरेन्द्र कुमार गोंड थे
खगड़िया. शहर के संसारपुर स्थित जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान डायट रामगंज में शनिवार को प्रखंडस्तरीय टीएलएम मेला 2.0 का आयोजन किया गया. टीएलएम मेला के आयोजक प्रखंड संसाधन केंद्र थे. कार्यक्रम का मुख्य अतिथि जिला शिक्षा पदाधिकारी अमरेन्द्र कुमार गोंड थे. कार्यक्रम का उद्घाटन जिला शिक्षा पदाधिकारी अमरेन्द्र कुमार गोंड, डायट प्राचार्य मनोज कुमार यादव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. डीईओ ने संबोधित करते हुए कहा कि निपुण बिहार मिशन के तहत विद्यालय के कक्षा 01 से 05 के छात्र छात्राओं की समझ विकसित करने व सीखने के उद्देश्य से प्रदर्शनी लगाया जाता है. उन्होंने कहा कि बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में समझ विकसित कर दक्ष बनाना इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है. उन्होंने कहा कि टीएलएम मेला का उद्देश्य शिक्षकों को नवाचार के लिए प्रोत्साहित करना, विद्यार्थियों के शिक्षण सामग्री को रोचक व प्रभावशाली बनाना है. इससे शिक्षकों को शिक्षण कौशल में सुधार लाने का अवसर भी मिलता है. डीईओ और प्राचार्य ने लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया. डायट रामगंज संसारपुर के प्राचार्य ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से डायट शिक्षकों ने रचनात्मक विचारों को प्रदर्शित किया और शिक्षकों ने अभिनव सामग्री का प्रदर्शन किया. मौके पर जिला परियोजना प्रबंधक वरुण कुमार, प्रखंड परियोजना प्रबंधक मो. आमिर हुसैन, वरीय व्याख्याता डॉ. औरंगजेब, लेखापाल गुलाब कुमार, प्रखंड साधन सेवी अनवर आलम, व्याख्याता धर्मनारायण तांती, पंकज कुमार पंडित, मधु कुमारी सहित दर्जनों शिक्षक और शिक्षिकाएं मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है