उपमुख्यमंत्री ने निर्माणाधीन आरओबी स्थल का किया निरीक्षण

उपमुख्यमंत्री ने निर्माणाधीन आरओबी स्थल का किया निरीक्षण

By Prabhat Khabar News Desk | September 11, 2024 11:38 PM

प्रतिनिधि, खगड़िया

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बुधवार को मथुरापुर रेलवे ढाला पर 101 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली रोड ओवरब्रिज का स्थलीय निरीक्षण किया. उपमुख्यमंत्री ने मौके पर उपस्थित निर्माण एजेंसी पुल निर्माण निगम के कार्यपालक अभियंता शशि भूषण सिंह से आरओबी निर्माण को लेकर पूरी जानकारी ली. आमलोगों को ब्रिज के निर्माण से अधिकतम लाभ मिले. इसकी विस्तृत प्रतिवेदन प्रस्तुत करने का निर्देश दिया. कार्यपालक अभियंता ने निर्माणाधीन आरओबी का नक्शा दिखाकर उपमुख्यमंत्री को बताया कि आरओबी का निर्माण कहा से शुरू होगा और कहां इसका अंत होगा. पुल निर्माण निगम के कार्यपालक अभियंता ने उपमुख्यमंत्री को जानकारी दी की आरओबी निर्माण को लेकर 101 करोड़ रुपये की लागत से निर्माणाधीन ब्रिज निर्माण की प्रशासनिक स्वीकृति मिल चुकी है. उन्होंने बताया कि ब्रिज निर्माण को लेकर रेलवे द्वारा राशि उपलब्ध करने से संबंधित स्वीकृति पत्र प्राप्त हो चुका है. उन्होंने बताया कि आरओबी निर्माण को लेकर निविदा का प्रकाशन भी किया जा चुका है. टेंडर की प्रक्रिया पूरी होते ही ब्रिज का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जायेगा. निविदा शर्तों के अनुसार ठेकेदार को 30 माह में आरओबी का निर्माण कार्य पूरा कर देना है. मालूम हो कि मथुरापुर रेलवे ढाला पर रोड ओवर ब्रिज बनाने की कवायद बीते सात वर्षों से चल रही है. रेलवे द्वारा वर्ष 2017 में ब्रिज निर्माण को लेकर मिट्टी की जांच कराई गई थी. वर्ष 2019 में रेल अधिकारियों द्वारा रेलवे मुख्यालय को इस संबंध में फिजिबिलिटी रिपोर्ट जमा कराया गया था. सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस पदाधिकारियों व दंडाधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया था. दंडाधिकारी सह अलौली के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी कन्हैया कुमार, पुल निर्माण निगम के कार्यपालक अभियंता शशि भूषण सिंह, सहायक अभियंता ओंकारनाथ, अनुराग मिश्रा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version