Loading election data...

स्टेशन भवन शिलान्यास के एक साल बीत जाने के बाद भी डिजाइन की नहीं मिली स्वीकृति

स्टेशन भवन शिलान्यास के एक साल बीत जाने के बाद भी डिजाइन की नहीं मिली स्वीकृति

By Prabhat Khabar News Desk | August 20, 2024 11:44 PM

खगड़िया. स्टेशन भवन निर्माण शिलान्यास के एक साल बीत जाने के बाद भी डिजाइन की स्वीकृति नहीं मिली है. अमृत भारत स्टेशन योजना अंतर्गत 55 करोड़ रुपये की लागत से खगड़िया-मानसी स्टेशन की पूर्ण विकास योजना कागजों में सिमट कर रह गयी है. खगड़िया-मानसी स्टेशन को विश्व स्तरीय स्टेशन बनाने की योजना का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते छह अगस्त 2023 को शिलान्यास किया था. स्टेशन का कार्य एक वर्ष में पूरा हो जाना था. भवन निर्माण को लेकर शिलान्यास व टेंडर की प्रक्रिया बीते एक साल पहले ही पूरी हो चुकी है. टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के एक साल बीतने के बावजूद पुराने जर्जर स्टेशन भवन को तोड़ने का कार्य भी शुरू नहीं किया जा सका है. प्रधानमंत्री ने 6 अगस्त 2023 को अमृत भारत स्टेशन योजना के पूर्ण विकास का किया था शिलान्यास प्रधानमंत्री ने खगड़िया-मानसी स्टेशन के पूर्ण विकास को लेकर 54.8 करोड़ रुपये की योजना का शिलान्यास बीते 6 अगस्त 2023 को किया गया था, जिसमें तीन मंजिला आधुनिक साज सज्जा व सुविधा युक्त स्टेशन भवन का निर्माण किया जाना है. इसके अलावा 18 हजार वर्ग मीटर से अधिक क्षेत्र में सर्कुलेटिंग एरिया का निर्माण किया जाना है. अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत ही स्टेशन भवन के सामने दो केनोपी ( यात्री शेड ) का निर्माण किया जाना है. स्टेशन भवन निर्माण को लेकर एक साल पूर्व ही निविदा की प्रक्रिया हुई पूरी बताया जाता है कि खगड़िया-साहेबपुर कमाल व लखमिनियां स्टेशन भवन के पुनर्निर्माण को लेकर जुलाई 2023 में 14 करोड़ रुपये की निविदा की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. स्टेशन भवन निर्माण को लेकर डीआरएम दो बार खगड़िया स्टेशन परिसर का कर चुके हैं निरीक्षण खगड़िया स्टेशन पर अमृत भारत स्टेशन योजना की कच्छप गति को लेकर सोनपुर मंडल के डीआरएम खगड़िया स्टेशन का दो बार निरीक्षण कर चुके हैं. डीआरएम द्वारा बीते 9 फरवरी को खगड़िया स्टेशन परिसर का निरीक्षण किया गया था. इसके पहले डीआरएम ने बीते 15 नवंबर 2023 को भी खगड़िया स्टेशन परिसर का निरीक्षण किया था. जिसमें स्टेशन भवन निर्माण व अन्य पूर्ण विकास कार्यों के लिए अधिकारियों के साथ मौके पर घंटों विचार विमर्श किया था. वैकल्पिक अनारक्षित टिकट काउंटर भवन एक माह पहले भी बनकर तैयार अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत खगड़िया स्टेशन भवन का ध्वस्त कर उस जगह पर नया स्टेशन भवन का निर्माण किया जाना है. जिसमें रेल यात्रियों के लिए वैकल्पिक अस्थायी अनारक्षित टिकट काउंटर का निर्माण किया जाना है. बताया जाता है कि खगड़िया स्टेशन परिसर में वैकल्पिक अनारक्षित टिकट काउंटर व दूसरे प्रवेश द्वार का निर्माण कार्य एक माह पूर्व ही पूरा हो चुका है. केनोपी ( यात्री शेड ) के फाउंडेशन का निर्माण दो माह पूर्व ही हो चुका है पूरा यात्री सुविधा विस्तार योजना के अंतर्गत स्टेशन भवन के सामने दो केनोपी ( यात्री शेड ) का निर्माण किया जाना है. केनोपी निर्माण प्रक्रिया के तहत इसके फाउंडेशन निर्माण का कार्य दो माह पूर्व ही पूरा हो चुका है. सतह के ऊपरी हिस्से का कार्य महिनों से लंबित है. 12 मीटर चौड़ी एफओबी, लिफ्ट व एक्सीलेटर निर्माण की भी है दयनीय स्थिति रेल यात्रियों की सुविधा के लिए स्टेशन के पश्चिमी हिस्से में 12 मीटर चौड़ी एफओबी का निर्माण किया जाना है. उक्त एफओबी को सीढ़ी के अलावा स्वचालित सीढ़ी व लिफ्ट से जोड़ना है. फुटओवर ब्रिज के निर्माण प्रक्रिया की भी दयनीय स्थित है, जिसमें ब्रिज के प्लेटफार्म संख्या दो व तीन पर फाउंडेशन निर्माण को लेकर मिट्टी की खुदाई का कार्य चल रहा है. बताया जाता है कि फाउंडेशन खुदाई कार्य में भी संबंधित अधिकारियों का अपेक्षित सहयोग नहीं मिलने की खबर है. स्टेशन विकास को लेकर अधिकारियों में नहीं है समन्वय बताया जाता है कि फुट ओवरब्रिज के फाउंडेशन निर्माण को लेकर ब्लॉक लेने की जरूरत है. इसके पहले विद्युत पोल स्थानांतरित करने में भी अधिकारियों की उदासीनता से कविलंब हुआ था. कहते हैं कंपनी के अधिकारी स्टेशन भवन निर्माण व विकास कार्यों से जुड़े मेसर्स आस्था व सौम्या कंस्ट्रक्शन के प्रोपराइटर दिनकर ने बताया कि स्टेशन भवन का डिजाइन अप्रूव नहीं हुआ है. भवन के डिजाइन की स्वीकृति मिलते ही निर्माण कार्य की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version