व्रतियों ने समाज व देशहित की कामना
व्रतियों ने समाज व देशहित की कामना
बेलदौर. प्रखंड क्षेत्र में चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ उगते सूर्य के अर्घ के साथ संपन्न हुआ. वहीं छठव्रतियों ने घाट से पूजा-अर्चना कर घर पहुंचकर अपने कुलदेवता को जलाभिषेक कर पारण कर 36 घंटे के कठिन निर्जला व्रत का समापन किया. जानकारी के मुताबिक गत गुरुवार की शाम श्रद्धालुओं का जत्था महाप्रसाद लेकर छठव्रतियों के साथ निकटवर्ती छठघाट पहुंचे एवं अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ देकर परिवार के सुख समृद्धि की कामना की. जबकि रात करीब दो बजे से ही श्रद्धालुओं का जत्था उगते सूर्य को अर्घ देने के लिए महाप्रसाद लेकर पुनः संबंधित घाट की ओर रवाना हुए एवं उक्त सौन्दर्यीकृत घाट पर पहुंचकर महाप्रसाद को सजाकर सूर्योपासना में जुट गए. जबकि कठिन निर्जला व्रत कर उक्त घाट पहुंचकर छठव्रतियों ने शुक्रवार की अहले सुबह उदीयमान सूर्य को अर्घ देकर पर्व का समापन की. विदित हो कि हर वर्ष की भांति इस बार भी नपं के प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित छठघाट को नगर पंचायत एवं श्रद्धालुओं के सहयोग से आकर्षक ढंग से सजाया गया था, घाट के चारों ओर रोशनी एवं आकर्षक तोरणद्वार एवं बैनर पोस्टर से सजाया गया था. वहीं घाट के चारों ओर चिह्नित करीब 10 जगहो पर छठव्रतियों के सुविधा को लेकर चैंजिंग रूम बनाया गया था, एवं करीब दस हजार से अधिक श्रद्धालुओं का जत्था उक्त घाट पर सूर्योपासना कर अस्ताचलगामी एवं उदीयमान सूर्य को अर्घ देकर सुख समृद्धि एवं स्वस्थ जीवन की मन्नतें मांगी. इस दौरान उक्त छठघाट का मनोरम दृश्य छठव्रती समेत श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर रहे थे. इसके अलावे इतमादी, कैजरी, तेलिहार, बलैठा एवं उसराहा में श्रद्धालुओं ने कोसी नदी किनारे घाट बनाकर सूर्योपासना कर अर्घ दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है