भाभी की हत्यारोपित बंदी की इलाज के दौरान हुई मौत
भाभी की हत्यारोपित बंदी की इलाज के दौरान हुई मौत
प्रतिनिधि, खगड़िया
भाभी की हत्या मामले के आरोपित बंदी की इलाज के दौरान शनिवार को मौत हो गयी. बताया जाता है कि अलौली थाना क्षेत्र के अलौली वार्ड संख्या तीन निवासी दयाधर मल्लिक उर्फ चक्रधर मल्लिक मार्च 2022 में भाभी की चाकू मारकर हत्या कर दिया था. भूमि विवाद को लेकर की गयी हत्या मामले में पुलिस लगभग दो वर्ष पहले गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. हत्यारोपित चक्रधर मल्लिक मंडल कारा में बीमार हो गया. कारा प्रशासन द्वारा इलाज के लिए 60 वर्षीय चक्रधर मल्लिक को तीन सितंबर को अस्पताल भेजा गया था. चार सितंबर से चक्रधर मल्लिक का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा था. शनिवार की सुबह अचानक चक्रधर मल्लिक के पेट में दर्द हुआ. उसकी मौत हो गयी. मंडल कारा अधीक्षक धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि चक्रधर मल्लिक बीमार था. इलाज के दौरान मौत हो गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है