14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजनीतिक षड्यंत्र कर विकास कार्य को किया गया था अवरुद्ध:कृष्णा यादव

राजनीतिक षड्यंत्र कर विकास कार्य को किया गया था अवरुद्ध:कृष्णा यादव

खगड़िया. जिला परिषद अध्यक्ष कृष्णा कुमारी यादव ने मंगलवार को जिला परिषद कार्यालय पहुंचकर कार्यभार संभाला है. जिप अध्यक्ष श्रीमति यादव ने कहा कि राजनीतिक षड्यंत्र के तहत लोगों ने व्यवधान उत्पन्न किया था. जिसके कारण विकास अवरुद्ध हो गया था. लेकिन अब सम्मान के साथ लोगों के अधूरे सपने को पूरा करेंगे. समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास योजना का लाभ दिलाएंगे. जिप अध्यक्ष ने कहा कि बीते आठ माह से ग्रामीण क्षेत्र के विकास को रोक दिया गया था. उन्होंने कहा कि लगातार शिकायत मिल रही है कि जिले में खाद्य की काला बाजारी हो रही है. काला बाजारी रोकने के लिए कृषि विभाग के अधिकारियों को बुलाया गया है. उन्होंने बताया कि आगामी 28 नवंबर को शिक्षा, चिकित्सा, कृषि व आईसीडीएस विभाग की समीक्षा करेंगे. जिप अध्यक्ष ने डीडीसी व कार्यपालक अभियंता से बीते एक साल में जिले में किए गए काम व आय व्यय की जानकारी मांगी है. उन्होंने बताया कि आंतरिक बैठक बुलायी गयी है. विकास योजना पर ब्रेक नहीं लगेगा. मालूम हो कि पटना उच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेश के आलोक में जिला प्रशासन ने बीते सोमवार को पत्र निर्गत कर कृष्णा कुमारी यादव को क्षेत्र संख्या 11, बेलदौर की जिला परिषद सदस्य और जिला परिषद अध्यक्ष पद पर पुनः बहाल कर दिया था. मौके पर पूर्व विधायक रणवीर यादव, जदयू नेता अशोक सिंह सहित कई जिप सदस्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें