17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैथी गांव में आयोजित रूद्र महायज्ञ के दूसरे दिन उमड़े श्रद्धालु

श्रद्धालु मूर्ति की भी श्रद्धालु पूजा अर्चना कर रहे हैं

चौथम. प्रखंड क्षेत्र के कैथी कार्तिक स्थान प्रांगण में 11 दिवसीय रुद्र महायज्ञ के दूसरे दिन श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही. वहीं रविवार की सुबह वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पंडितों ने यजमानों को पूजा-अर्चना कराया. जबकि दूसरे सत्र में हवन किया गया. शाम में आरती के साथ ही दूसरे दिन के महायज्ञ की पूजा अर्चना समाप्त की गई. इधर महायज्ञ को लेकर दिन भर पूजा अर्चना करने के लिए श्रद्धालु पहुंच रहे थे. काफी संख्या में कुंवारी कन्याएं, महिलाएं आदि पूजा अर्चना की. जबकि संध्या में व्यास पीठ से चंदेश्वर महाराज ने प्रवचन के माध्यम से लोगों के बीच समा बांधे रहा. इस दौरान संगीतमय अंदाज में प्रस्तुत किए जा रहे प्रवचन में श्रद्धालु जमकर झूमे. इधर दूसरी ओर जनकपुर के कलाकारों के द्वारा भी रामलीला का आयोजन किया गया. जहां कलाकारों के कला को देखकर हर किसी ने तारीफ की. महायज्ञ परिसर में अलग अलग देवी देवताओं के 51 मूर्ति की स्थापना की गई है. जाे श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र बना रहा. श्रद्धालु मूर्ति की भी श्रद्धालु पूजा अर्चना कर रहे हैं. इस दौरान आकर्षक प्रतिमा हर किसी को लुभा रहे हैं. मौके पर पूरे गांव में उत्सव का माहौल देखा जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें