बेलदौर. प्रखंड क्षेत्र के बलैठा, तेलिहार, कैंजरी, पीरनगरा के केहर मंडल टोला, महिनाथनगर, नपं बेलदौर समेत चिह्नित आठ अलग अलग जगहों पर मां दुर्गा समेत अन्य देवी देवताओं की प्रतिमा का श्रद्धालुओं ने रविवार को नम आंखों से समीपवर्ती जलश्रोतों में विसर्जित कर दस दिवसीय नवरात्र सह दशहरा पूजा का समापन किया. रविवार की सुबह नपं बेलदौर बाजार स्थित मां वैष्णवी दुर्गा मंदिर से विधि विधान पूर्वक प्रतिमा का विसर्जन यात्रा निकाली गई. विसर्जन यात्रा में भाग लेने इलाके के सैकड़ों श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा. विसर्जन यात्रा मंदिर परिसर से रवाना होकर आसपास के गांव मुहल्ले का भ्रमण कर निकटवर्ती प्रखंड कार्यालय समीप स्थित तालाब पहुंची एवं नम आंखों से श्रद्धालुओं ने भगवान गणेश की प्रतिमा के साथ साथ मां दुर्गा समेत अन्य देवी देवताओं की प्रतिमा का विसर्जन कर दस दिवसीय नवरात्र सह दशहरा पर्व का समापन किया. यात्रा में श्रद्धालुओं का जत्था डीजे के धून पर थिरकते माता का जयकारा लगाते नगर भ्रमण किया. इस दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी एवं जवान मुस्तैदी से तैनात रहे एवं चेयरमेन प्रतिनिधि रंजन कुमार राज के नेतृत्व में शांति पूर्ण माहौल में विसर्जन यात्रा परिभ्रमण कर प्रतिमा विसर्जित की गई. मौके पर मेला कमेटी के अध्यक्ष सुशील शर्मा समेत चेयरमेन प्रतिनिधि रंजन कुमार राज, संजय शर्मा, मुरारी शर्मा, डेविड, शिव कुमार अग्रवाल, श्रवण भगत, तेजनारायण गुप्ता सहित दर्जनों कार्यकर्ता आवश्यक सहयोग में जुटे हुए थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है