बेलदौर. प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर श्रद्धालुओं ने मां सरस्वती की प्रतिमा विसर्जन यात्रा निकालकर आसपास के चौक चौराहे एवं गली मुहल्ले का भ्रमण करते समीप के जल स्रोत पहुंचकर नम आंखों से विसर्जन किया. जानकारी के मुताबिक बुधवार को नपं बेलदौर में चिह्नित जगहों पर प्राण प्रतिष्ठित किए गए प्रतिमा का श्रद्धालुओं ने विसर्जन यात्रा निकालकर प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित तालाब में विसर्जन किया. इस दौरान किंग कोचिंग,भाभा इंस्टीट्यूट, ज्ञान दीक्षा, सरस्वती विद्या निकेतन, आर्यभट्ट अध्ययन केंद्र समेत युवा क्लब द्वारा भव्य विसर्जन यात्रा निकालकर मां सरस्वती की जयकारे लगाते बाजार समेत आसपास के गली मुहल्ले का भ्रमण किया गया. वहीं डीजे के गीत पर श्रद्धालुओं की टोली थिरकते मां का जयकारा लगाते नजर आए. सुदूरवर्ती कंजरी पश्चिम पार में प्रशासन के देखरेख में प्रतिमा का विसर्जन किया गया. कंजरी पश्चिम पार में प्रतिमा विसर्जन के दौरान अंचल कार्यालय के राजस्व अधिकारी सह मजिस्ट्रेट सत्यनारायण झा एवं बेलदौर थानाध्यक्ष परशुराम सिंह समेत पुलिस बल मौजूद थे. वही दो दिवसीय सरस्वती पूजा के अवसर पर प्रखंड क्षेत्र के पीर नगर गांव में मेला का आयोजन किया गया. ग्रामीणों के सहयोग से प्रतिमा विसर्जित कर दो दिवसीय सरस्वती पूजा सह मेले का समापन करवाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है