गंगा दशहरा में श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डूबकी
गंगा दशहरा में श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डूबकी
परबत्ता
गंगा दशहरा का पर्व हर साल जेष्ठ शुक्ल दशमी को मनाया जाता है. रविवार विभिन्न गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं ने गंगा दशहरा को लेकर गंगा में आस्था की डुबकी लगायी. जहां स्नान के बाद पूजन पाठ किया. अगुआनी गंगा घाट पर खगड़िया ही नहीं अन्य जिले के श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाकर पूजा अर्चना किया. गंगा दशहरा को लेकर विभिन्न मंदिरों में महिला श्रद्धालु की भीड़ देखी गई. श्रीशिव शक्ति योगपीठ नवगछिया के पीठाधीश्वर परमहंस स्वामी आगमानंद महाराज ने कहा कि राजा भगीरथ के अखंड तप से प्रसन्न होकर जिस दिन मां गंगा पृथ्वी पर अवतरित हुईं वह बहुत ही दिव्य और पवित्र दिन जेष्ठ माह शुक्ल पक्ष था. पृथ्वी पर मां गंगा के अवतरण दिवस को ही गंगा दशहरा के रूप में मनाया जाता है. गंगा नदी को भारत की सबसे पवित्र नदी माना जाता है, इस कारण उन्हें सम्मान से मां गंगा अथवा गंगा मैया पुकारते हुए माता के समान पूजा जाता है. गंगा दशहरा के दिन भक्त, देवी गंगा के पृथ्वी पर अवतरण दिवस पर उनकी विशेष पूजा करने की परंपरा है. तथा गंगा जी में डुबकी लगा कर स्वयं को पवित्र करते हुए दान-पुण्य, उपवास, भजन एवं गंगा आरती का आयोजन करना चाहिए. जानकार लोगों की मानें तो गंगा दशहरा के दिन से ही गंगा की जलस्तर में वृद्धि का संकेत होने लगता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है