संविधान बचाओ व सामाजिक न्याय हासिल की मांग को लेकर संवाद नौ को

दिल्ली विश्वविद्यालय के पूर्व प्रोफेसर डॉ लक्ष्मण यादव करेंगे संवाद

By Prabhat Khabar News Desk | December 7, 2024 10:29 PM

दिल्ली विश्वविद्यालय के पूर्व प्रोफेसर डॉ लक्ष्मण यादव करेंगे संवाद खगड़िया. आगामी नौ दिसंबर को टाउन हॉल में आयोजित संविधान बचाओ व सामाजिक न्याय हासिल करने की मांग को लेकर संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. संवाद कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डीयू के पूर्व असिस्टेंट प्रोफेसर व चर्चित किताब प्रोफेसर की डायरी के लेखक डॉ लक्ष्मण यादव होंगे. संवाद कार्यक्रम में जिले के सामाजिक-राजनीति चिंतक, बुद्धिजीवी और सामाजिक न्याय के लिए संघर्षरत कार्यकर्ता विचार साझा करेंगे. आयोजन की तैयारी में विभिन्न सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं द्वारा संपर्क अभियान चलाया जा रहा है. शनिवार को छात्रों-वकीलों के साथ आम लोगों को भी कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया. संपर्क अभियान में आर्यन राय, रौशन, नवीन कुमार, आमिर राज, राजा सिंह, राहुल यादव, सुल्तान सागर, निखिल, प्रिंस, आर्यन राय, सोशल जस्टिस आर्मी के सदस्य पूर्व जिला परिषद सदस्य अजीत सरकार शामिल थे. बताया जाता है कि यह आयोजन महात्मा फूले डॉ. भीमराव आंबेडकर पेरियार, शिव दयाल सिंह चौरसिया, आरएल चंदापुरी, सावित्रीबाई फुले, फूलन देवी, बीपी सिंह, अर्जुन सिंह, बीपी मंडल, जगदेव प्रसाद कुशवाहा, कर्पूरी ठाकुर की स्मृति को समर्पित को समर्पित है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version