पुलिया बहने से दियारा के लोगों की बढ़ी परेशानी, किसान चिंतित

पुलिया बहने से दियारा के लोगों की बढ़ी परेशानी

By Prabhat Khabar News Desk | September 23, 2024 11:46 PM

मुंगेर दियारा के सीमावर्ती क्षेत्र हरिणमार, झौआ बहियार के लोगों का गोगरी बाजार से टूट गया सड़क संपर्क,नाव बना सहारा

वर्ष 2005 में मुंगेर के हरिणमार में बना था 100 मीटर लंबा पुलिया.

गोगरी

मुंगेर दियारा के हरिणमार, झौआ बहियार से गोगरी जमालपुर जाने वाली पथ सह पुलिया बाढ़ की तेज बहाव में सोमवार को बह गया. पुलिया बहने से दियारा क्षेत्र के सैकड़ों लोगों को आवागमन करने में परेशानी होगी. इसके अलावा दियारा क्षेत्र के किसानों को चिंता बढ़ गयी. बताया जाता है कि मुंगेर व खगड़िया के लोगों का सर्वाधिक खेती दियारा में होता है. लोगों को घर या खेत तक माल ढुलाई में परेशानी होगी. बताया जाता है कि पुलिया बहने से अभी एक ही सहारा नाव बच गया है. बताया जाता है कि बीते एक सप्ताह से गंगा के जलस्तर में अचानक हुए वृद्धि के कारण खगड़िया व मुंगेर दियारा क्षेत्र के कई गांव जल मग्न हो गया. बाढ़ का पानी दियारा क्षेत्र की सड़कों सहित पुल पुलिया पर ओवरफ्लो कर रहा है. बाढ़ के पानी में दियारा क्षेत्र के सभी सड़क जलमग्न हैं. गोगरी बांध के पास बने पुल के बाद से दियारा जाने वाले लोगों को नाव के सहारे ही अपना गांव जाना पड़ता है.

मुंगेर दियारा के लोगों को गोगरी बाजार करने में होगी परेशानी

बताया जाता है कि मुंगेर दियारा क्षेत्र के हरिणमार, झौआ बहियार के लोगों का नजदीक बाजार गोगरी व जमालपुर पड़ता है. इन लोगों का पोस्ट ऑफिस भी गोगरी बाजार पड़ता है. हरिणमार व झौआ बहियार के लोगों को मुंगेर जाने के लिए गंगा पार कर बरियापुर होते हुए मुंगेर जाना पड़ता है. झौआ बहियार के लोग आसानी से गोगरी व जमालपुर बाजार पहुंच जाते हैं. इसके लिए लगभग आधे दर्जन पुलिया का निर्माण किया गया है. बाढ़ के कारण एक पुलिया बह गया. बताया जाता है कि गोगरी प्रखंड के जमालपुर से लेकर भुड़ीया, कटघरा और आश्रम दियारा जाने वाली सड़क सह पुल बीते पांच वर्ष पूर्व ही ध्वस्त हो गया था. लेकिन, स्थानीय प्रशासन द्वारा मिट्टी और ईंट डलवाकर आवागमन शुरू कराया गया था, लेकिन वो भी एक माह पूर्व ही बाढ़ के तेज धारा में कट गया था.

ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता पहुंच कर लिया जायजा

घटना की जानकारी के बाद मुंगेर से ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता गोगरी होते हुए पुलिया सह सड़क ध्वस्त/बहने वाली जगह पर पहुंचे. आसपास के लोगों से घटना के बारे में जानकारी लिया. ग्रामीण कार्य विभाग मुंगेर के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि उक्त पुल को पथ निर्माण विभाग द्वारा बनाया गया था. बताया जाता है कि पुलिया बहने की सूचना मिलने पर वरीय पदाधिकारी द्वारा जांच का आदेश मिला है.

बाढ़ में 19 साल बाद बहा पुलिया

स्थानीय लोगों ने बताया कि उक्त पुलिया को पथ निर्माण विभाग द्वारा 2005 में बनाया गया था. यह पुलिया 100 मीटर लंबी थी. बाढ़ के तेज बहाव के कारण पुलिया सोमवार को बह गया. पुलिया बहने के बाद 30 फीट लंबा कट गया. मुंगेर दियारा व गोगरी जमालपुर की सड़कें में दरारें आ गयी. पुलिया बहने की सूचना ग्रामीणों ने अधिकारी को दी. अधिकारी मौके पर पहुंचकर जायजा लिया.बताया जाता है कि बाढ़ की पानी सूखने के बाद हरिणमार, झौआ बहियार के लोगों को पैदल चलने में भी परेशानी होगी.

कहते हैं पथ निर्माण विभाग के सहायक अभियंता

पथ निर्माण विभाग के सहायक अभियंता सुजीत ने बताया कि यह पुल काफी पुराना है. जो पथ निर्माण विभाग खगड़िया को पूर्व में हैंडओवर लिया गया था. बाढ़ के कारण मुंगेर जिले में पड़ने वाला एक पुल ध्वस्त हो गया है, लेकिन बाढ़ का पानी अधिक होने के कारण यह पता नहीं चल सका है कि पुल का कितना भाग ध्वस्त हुआ है. पानी घटने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version