रहीमपुर मध्य पंचायत के हरिजन टोला का रहनेवाला था 23 वर्षीय नागो दास, दो दिन से चल रहा था इलाज, परिजनों ने चिकित्सक पर लगाया लापरवाही का आरोप, खगड़िया. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान रविवार की सुबह डायरिया संक्रमित युवक की मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने सदर अस्पताल के चिकित्सक पर आरोप लगाया कि इलाज में लापरवाही बरती गई. जिसके कारण युवक की जान गई है. बताया जाता है कि सदर प्रखंड के रहीमपुर मध्य पंचायत के हरिजन टोला वार्ड संख्या छह निवासी बेचन दास के 23 वर्षीय पुत्र नागो दास की सदर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतक के पिता ने सदर अस्पताल के तैनात चिकित्सक पर आरोप लगाया कि समय पर संक्रमित नागो दास का इलाज नहीं किया गया. जिसके कारण नागो की वार्ड कक्ष में ही मौत हो गई. मृतक के पिता ने बताया कि नागो दास बीते दो दिनों से बीमार था. नागो को दो दिनों से उल्टी व पैखाना अत्यधिक हो रहा था. परिजनों इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. बताया कि नागो को डायरिया जैसा लक्ष्ण था. बताया कि नागो व उसकी बहन भी इस बीमारी से संक्रमित थे. भाई और बहन को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. मृतक के परिजनों ने बताया कि नागे तड़प रहा था. चिकित्सक को बुलाने के बावजूद भी नहीं पहुंचे. सदर अस्पताल में तैनात नर्स द्वारा कोई दवा नहीं दिया जा रहा था. नर्स द्वारा जीएनएम में पढ़ने वाले छात्रों से काम कराया जा रहा था. लापरवाही का आरोप लगाकर परिजनों ने कहा कि जानबुझकर अस्पताल प्रशासन द्वारा मौत के मुंह में धकेल दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है