ट्रैक्टर की चपेट में आने से मजदूर जख्मी, इलाज के दौरान हुई मौत

ट्रैक्टर की चपेट में आने से मजदूर जख्मी, इलाज के दौरान हुई मौत

By Prabhat Khabar News Desk | January 16, 2025 11:50 PM

परबत्ता. ट्रैक्टर की चपेट में आने से बुधवार को मजदूर जख्मी हो गया था. इलाज के दौरान गुरुवार को उसकी की मौत हो गयी. मृतक मजदूर की पत्नी रेखा देवी ने कहा कि ठेकेदार व ट्रैक्टर चालक की लापरवाही से मौत हो गयी. बताया जाता है कि नगर पंचायत के वार्ड संख्या 18 मोजाहिदपुर निवासी रामप्रीत राय मजदूरी करता था. बुधवार को गोगरी में काम खत्म करके ट्रैक्टर से लौट रहा था. ट्रैक्टर के पीछे मिक्सचर मशीन वाली ट्राली लगी थी. रामप्रीत राय इंजन पर बैठे थे. रास्ते में ही वह ट्रैक्टर के नीचे गिर गया. पीछे लगी ट्राली के चपेट में आने के बाद वह जख्मी हो गया. ठेकेदार पप्पू साह ने रेफरल अस्पताल गोगरी में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक उपचार किया गया. गुरुवार की सुबह इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. शिकायत मिलने पर छानबीन की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version