मुख्यमंत्री के प्रगति संवाद यात्रा कार्यक्रम स्थल का डीआईजी व डीएम ने लिया जायजा
कार्यक्रम स्थल पर मिथिला पेंटिंग से सजाई जा रही दीवारें
खगड़िया/ गोगरी. मुख्यमंत्री के प्रगति संवाद यात्रा की तैयारी का जायजा लेने सोमवार को बेगूसराय प्रक्षेत्र के उपमहानिरीक्षक आशीष भारती कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे. डीआइजी ने पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार को सुरक्षा व्यवस्था, विधि व्यवस्था तथा यातायात व्यवस्था को लेकर कई निर्देश दिये. इस दौरान गोगरी व सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे. डीएम अमित कुमार पांडेय ने अधिकारियों के साथ हेलीपेड स्थल, महेशखूंट पशु आहार कारखाना, जीविका भवन का जायजा लिये. मालूम हो कि महेशखूंट में आगामी 16 जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति संवाद यात्रा को लेकर तैयारी जोर-शोर से चल रही है. यात्रा को लेकर गांव में दिन-रात विशेष सजावट की जा रही है, जिससे पूरे क्षेत्र में उत्साह का माहौल है. मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर ग्रामीणों में काफी उत्साह है. उन्हें समस्याओं के समाधान की भी उम्मीद है. इसको लेकर मिथिला पेंटिंग से महेशखूंट स्थित भूमि मंडल द्वार के समीप बने तालाब और छठ घाट की दीवारों पर कलाकारों द्वारा आकर्षक मिथिला पेंटिंग बनायी जा रही है. स्थानीय संस्कृति की छटा बिखेर रही है. पेंटिंग्स में महात्मा बुद्ध, मिथिला की परंपराएं, त्योहार, सामाजिक जीवन के सुंदर दृश्य उकेरे गए हैं. गांव के चौक-चौराहों की सफाई और रंगाई-पुताई हो रही है. इसके अलावा, जीविका दीदियों की ओर से लगने वाली प्रदर्शनी में स्थानीय उत्पाद जैसे सिक्की आर्ट, जूट बैग, अचार, और रंगोलियां बनायी जा रही है.
मुख्यमंत्री विकास योजनाओं की करेंगे समीक्षा
प्रगति संवाद यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जल जीवन हरियाली अभियान, सड़क निर्माण और अन्य ग्रामीण विकास योजनाओं की मुख्यमंत्री समीक्षा करेंगे. इसके साथ-साथ स्थानीय कलाकारों और महिलाओं के स्वयं सहायता समूहों को अपनी उपलब्धियों को प्रदर्शित करने का भी अवसर मिलेगा. मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर सुरक्षा की भी चाक-चौबंद व्यवस्था की गयी. सोमवार को गोगरी एसडीओ सुनंदा कुमारी और गोगरी डीएसपी रमेश कुमार ने महेशखूंट पंचायत के वार्ड 12 और 13 गांव का दौरा कर सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया है. स्थानीय निवासी विजय कुमार, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि राजेश चौरसिया ने कहा कि यह हमारे गांव के लिए गर्व की बात है. हमें उम्मीद है कि मुख्यमंत्री के दौरे से हमारे गांव को नई दिशा मिलेगी और विकास होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है