चिकित्सक की लापरवाही से दिव्यांग की मौत को लेकर दिव्यांग जन कल्याण समिति ने जताया आक्रोश

चिकित्सक की लापरवाही से दिव्यांग की मौत

By Prabhat Khabar News Desk | September 30, 2024 11:50 PM

गोगरी

सदर अस्पताल खगड़िया में डॉक्टर द्वारा लापरवाही बरतने पर दिव्यांग की मौत को लेकर दिव्यांगजन कल्याण समिति के सदस्यों ने आक्रोश जताया है. बताते चलें कि सदर प्रखंड के दुर्गापुर निवासी 22 वर्षीय दिव्यांग नागो दास की मृत्यु सदर अस्पताल खगड़िया में समय पर इलाज नहीं होने के कारण हो गयी थी. वे डायरिया से पीड़ित होकर सदर अस्पताल खगड़िया पहुंचे थे. हालांकि सदर अस्पताल की उपाधीक्षक ने लापरवाही से इंकार किया था. इस घटना से आहत दिव्यांगजन कल्याण समिति के अध्यक्ष पवन कुमार पासवान के नेतृत्व में रजिस्ट्री चौक स्थित दुर्गा मंदिर में सदस्यों ने आक्रोश जताया गया. आक्रोश स्थल पर एक सभा का आयोजन किया गया. सभा को संबोधित करते हुए पवन कुमार पासवान ने कहा कि आये दिन सदर अस्पताल के कर्मियों के द्वारा दिव्यांगजनों के साथ अच्छे व्यवहार नहीं किये जाने की शिकायत मिलती रही है. जब दिव्यांग जन प्रत्येक गुरुवार को लगने वाले शिविर में दिव्यांग प्रमाण पत्र एवं रियायत प्रमाण पत्र बनवाने के लिए जाते हैं तो उन्हें डांट कर भगाने की शिकायत मिलती रही है. यहां तक की कुछ दिन पहले जब दिव्यांगजन कल्याण समिति का एक शिष्टमंडल रेलवे रियायत प्रमाण पत्र पर हस्ताक्षर करवाने के लिए पहुंचे तो बिना रजिस्टर मेंटेन किये ही सभी को बैरंग लौटा दिया गया. वहीं संघ के जिला सलाहकार दिलीप पासवान ने इस घटना की कड़ी निंदा की साथ ही तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह से लापरवाही पूर्ण कार्य डॉक्टर के द्वारा यदि होगा तो समस्त दिव्यांगजन आंदोलन के लिए बाध्य होंगे. इस अवसर पर संघ के अनुमंडल अध्यक्ष संदीप पटेल, सचिव विनय कुमार मिश्रा, प्रमोद चौरसिया, कुंदन पंडित, प्रीतम कुमार, सुरेश मंडल, रंजीत कुमार रंजन इत्यादि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version