गोगरी. बिजली विभाग ने बकायेदारों पर डिस्कनेक्शन की कार्रवाई शुरु कर दी है. बिजली विभाग के जेई ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह सोमवार की सुबह स्थानीय मानव बल के साथ में प्रखंड के हरिपुर में 10, इटहरी में 10, बासुदेवपुर में 10, बरैठा में 10, शिशवा के 10 बड़े बकायेदारों का बिजली कनेक्शन काट दिया है. इतना ही नहीं गोगरी से सटे सीमावर्ती इलाके मुंगेर जिला के हरिनमार दियारा में 21 बकायेदारों का बिजली कनेक्शन काटा गया है. बिजली विभाग की इस बड़ी कार्रवाई से पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. जेई श्री सिंह ने बताया कि यदि जल्द से जल्द सभी बकायेदार बिजली बिल जमा नहीं करेंगे तो प्राथमिकी दर्ज करायी जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि यदि एक मुश्त बिजली बिल का भुगतान नहीं कर सकेंगे तो दो किश्त में लाभुक बिजली बिल जमा कर बिजली चालू करवा सकते हैं. इसके लिए लाभुक को कार्यालय आने की कोई जरूरत नहीं है. वह अपने स्थानीय मीटर रीडर और मानव बल से भी संपर्क कर बिल का भुगतान कर सकते हैं. मौके पर लाइनमेन लालबिहारी कुमार, राकेश कुमार, इंतेजार आलम, शैलेश कुमार, संतोष कुमार, तैयब, निरंजन कुमार, चंदन कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

