उपप्रमुख पर लगे अविश्वास प्रस्ताव पर 11 को होगी चर्चा
प्रखंड उप प्रमुख पर लगे अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा को लेकर आगामी 11 जून को बैठक की जाएगी
चौथम. प्रखंड उप प्रमुख पर लगे अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा को लेकर आगामी 11 जून को बैठक की जाएगी. इसको लेकर शनिवार को प्रखंड प्रमुख शोभा देवी द्वारा चौथम बीडीओ मो मिन्हाज अहमद के नाम पत्र लिखा गया है. बीडीओ को भेजे पत्र में प्रखंड प्रमुख ने बताई कि बीते 28 मई को पंचायत समिति सदस्य मंजू देवी सहित अन्य कुल सात पंचायत समिति सदस्यों द्वारा उप प्रमुख निक्कू देवी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है. जिसको लेकर चौथम बीडीओ ने प्रमुख शोभा देवी को पत्र लिखकर बैठक की तिथि निर्धारण करने का अनुरोध किया गया था. जिसके बाद प्रमुख द्वारा पत्र निकाल कर चर्चा को लेकर पत्र जारी किया गया है. उल्लेखनीय है की चौथम प्रखंड में कुल पंचायत समिति सदस्यों की संख्या 18 है. उप प्रमुख की कुर्सी गिराने के लिए कम से कम दस सदस्यों की जरूरत पड़ेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है