पैरा एथलेटिक्स के आयोजन को लेकर किया गया विचार-विमर्श
भगवान उच्च विद्यालय के मैदान में पैरा एथलेटिक्स एवं प्रदेश स्तरीय कमेटी गठन को लेकर दिव्यांग जन कल्याण समिति की बैठक आयोजित की गयी.
गोगरी. भगवान उच्च विद्यालय के मैदान में पैरा एथलेटिक्स एवं प्रदेश स्तरीय कमेटी गठन को लेकर दिव्यांग जन कल्याण समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता समिति के संस्थापक पवन कुमार पासवान ने की. बैठक में सर्वप्रथम प्रदेश कमेटी का गठन किया गया. जिसमें सर्वसम्मति से प्रदेश अध्यक्ष पवन कुमार पासवान, प्रदेश सचिव विनय कुमार मिश्रा, प्रदेश कोषाध्यक्ष दिलीप पासवान, प्रदेश मीडिया प्रभारी आर्यन पब्लिक स्कूल के प्राचार्य राकेश कुमार, प्रदेश डीपीओ रितेश कुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष उदय मंडल, प्रदेश संयुक्त सचिव संदीप पटेल, प्रदेश आईटीआई प्रभारी अशोक यादव, जिला संरक्षक राकेश कुमार यादव को चुना गया. इस अवसर पर 28 जनवरी को भगवान उच्च विद्यालय के मैदान में आयोजित पैरा एथलेटिक्स के आयोजन को लेकर भी विचार विमर्श किया गया. नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष पवन कुमार पासवान ने कहा कि हम लोगों को जो अतिरिक्त भार दिया गया है. इस पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा एवं दिव्यांगजनों को लाभकारी योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ दिलवाने का प्रयास करूंगा. मौके पर रोशन कुमार मुन्ना, चेयरमैन प्रतिनिधि निखिल कुमार, बृजेश कुमार, अंशद आलम, प्रमोद कुमार चौरसिया, गुड्डू कुमार, प्रेम बिहारी, रामदेव कुमार, मधु शर्मा, सिकरम कुमार, प्रवीण कुमार प्रेम, अच्छे लाल साह, रोशन यादव सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है