23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएम से शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं होने से पोषक क्षेत्र के लोगों में पनप रही नाराजगी

शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं होने से संबंधित जनप्रतिनिधि समेत पोषक क्षेत्र के लोगों में घोर नाराजगी पनप रही है

बेलदौर. प्रखंड क्षेत्र के पीरनगरा पंचायत के शिशवा स्थित आंगनवाड़ी केन्द्र संख्या 55 में बरती जा रही घोर अनियमितता की शिकायत स्थानीय लोगों ने डीएम से की है. शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं होने से संबंधित जनप्रतिनिधि समेत पोषक क्षेत्र के लोगों में घोर नाराजगी पनप रही है. जानकारी के मुताबिक पोषाहार वितरण में गड़बड़ी एवं उक्त केन्द्र लगातार बंद रहने की शिकायत पर एक सप्ताह पूर्व ही मुखिया प्रतिनिधि बृजेश कुमार, सरपंच गजेन्द्र राम समेत पोषक क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक लोग उक्त केन्द्र पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों ने उक्त जनप्रतिनिधि को केन्द्र के बदतर स्थिति से अवगत करते बताया कि संबंधित सेविका पुष्पलता कुमारी माह में एक बार ही केन्द्र पहुंचती है. पोषाहार के नाम पर कुछ गर्भवती एवं धातृ को आधा किलो चावल एवं थोड़ी मात्रा में दाल देकर टीएचआर वितरण की खानापूर्ति कर लेती है. माह में एक बार घर से खिचड़ी लाकर कुछ बच्चों को खिलाकर केन्द्र संचालन की खानापूर्ति करती सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना को विभागीय पदाधिकारी एवं कर्मियों की मिलीभगत से मात्र कमाई का जरिया बना ली है. ऐसे में जब केन्द्र के सेविका एवं संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी ही कुपोषण का शिकार है तो पोषक क्षेत्र के नौनिहाल की प्राइमरी शिक्षा एवं पोषण का सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है. वहीं स्थिति की गंभीरता को देखते मुखिया प्रतिनिधि एवं सरपंच ने पोषक क्षेत्र के दर्जनों ग्रामीणों के हस्ताक्षरित आवेदन डीएम को भेजकर स्थिति से अवगत कराते मामले की छानबीन कर आवश्यक कार्रवाई की मांग की थी. लेकिन शिकायत के एक सप्ताह बाद भी उक्त मामले में कोई कार्रवाई नहीं होने से पोषक क्षेत्र के लोगों में नाराजगी पनपने लगी है. इस संबंध में आईसीडीएस के डीपीओ ने बताया कि लिखित आवेदन के आधार पर मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें